अमरावती

हॉकर्स शुल्क की 1.21 करोड वाली निविदा रद्द

अब 52 लाख की नई निविदा की गई जारी

* फेरीवालों से रोजाना 10 रुपए की होगी वसूली
अमरावती/दि.1 – मनपा क्षेत्र मेें फेरीवालों से रोजाना 10 रुपए का शुल्क वसूल करने हेतु अप्रैल माह में निकाली गई निविदा को अंत: रद्द कर दिया गया है. 1.21 करोड रुपयों की यह निविदा केवल 30 लाख रुपए में देने का प्लान रचा गया था. जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था. ऐसे में अब इसी काम के लिए नये सिरे से 52 लाख 7 हजार 500 रुपए सरकारी मूल्य रहने वाली निविदा जारी की गई है. जिसके लिए बाजार परवाना विभाग ने 29 नवंबर से प्रक्रिया शुरु की है.
मनपा क्षेत्र अंतर्गत फेरीवालों का मोबाइल एप के जरिए बायोमैट्रीक पद्धति से सर्वेक्षण किया गया है. जिसके तहत शहर में 3,432 पतविक्रेताओं व फेरीवालों का सर्वेक्षण हुआ. इन 3,432 पंजीबद्ध हॉकर्स से रोजाना 10 रुपए का दैनिक शुल्क वसूल किया जाना है. यह रकम 1 करोड 25 लाख 26 हजार रुपए के आसपास जाती है. इसे वसूल करने हेतु ठेकेदार को आने वाले खर्च को देखते हुए अप्रैल माह में 1.21 करोड रुपयों की निविदा प्रक्रिया चलाई गई थी. परंतु जुलाई माह में यह निविदा 75 फीसद बिलों में दिये जाने को लेकर बाजार परवाना विभाग ने फाइल आगे बढाई. यह गडबडी ध्यान में आते ही मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर ने इस बारे में मुख्य लेखा परिक्षक व मुख्यलेखाधिकारी से उनका अभिप्राय मांगा और इन दोनों अधिकारियों ने भी 70 फीसद बिलों में निविदा नहीं दी जा सकती. ऐसा अभिप्राय दिया. इसके चलते निविदा संबंधित उस फाइल को ठंडे बस्ते में डालकर नये सिरे से निविदा प्रक्रिया चलाने का निर्देश आयुक्त आष्टीकर द्बारा दिया गया. जिसके चलते अब 1.21 करोड रुपए की बजाय 52 लाख 7 हजार 500 रुपए का सरकारी मूल्य रहने वाली निविदा प्रक्रिया शुरु की गई है.

* ठेकेदार को आधे करोड का प्रॉफिट
शहर में सडकों के किनारे अस्थायी दुकान लगाकर फूटकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों, हाथगाडीवालों और फेरीवालों से दैनिक वसूली ठेकेदार द्बारा रोजाना 10 हजार का शुल्क वसूला जाएगा. पंजीबद्ध 3,432 हॉकर्स है. रोजाना 10 रुपए का शुल्क वसूल करने पर सालाना 1 करोड 25 लाख 26 हजार 800 रुपए की आय हो सकती है. परंतु इसे वसूल करने हेतु आने वाले खर्च को देखते हुए ठेकेदार के लिए करीब 60 फीसद की मार्जिन रखी गई है. यानि संबंधित ठेकेदार द्बारा हॉकर्स से 1.25 करोड रुपए की वसूल की जाएगी. जिसमें से वह मनपा को 52 लाख रुपए देगा और उसे 73 लाख रुपए बचेंगे. इसमें से वसूली पर होने वाले खर्च को काटने के बाद ठेकेदार को 50 लाख रुपए का फायदा हो सकता है.
मनपा क्षेत्र में फेरीवालों से दैनिक शुल्क वसूल करने के लिए 52 लाख रुपए का सरकारी मूल्य रहने वाली निविदा प्रक्रिया नये सिरे से जारी की गई है. शहर में 3,432 पंजीकृत हॉकर्स है. इनसे रोजाना 10 रुपए का बाजार परवाना शुल्क वसूल करने हेतु ठेका दिया जाना है.
– उदय चव्हाण,
अधीक्षक, बाजार परवाना,
अमरावती मनपा.

Related Articles

Back to top button