हेले की टक्कर लगाने से मना करने पर मारपीट

अमरावती /दि.10– चांदूर बाजार पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक द्वारा अपने हेले की टक्कर दूसरे हेले से लगाये जाने को लेकर मना करने पर 5 लोगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की. चांदूर बाजार पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करते हुए जांच शुरु की है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक थुगांव पिंपरी में रहने वाले नियामत खान आमद खान पठान (82) के दो बेटे व पोते अपने हेले व अन्य मवेशियों को अपने ही खेत में चरा रहे थे. तभी छोटू पहलवान, शेख पहलवान, शेख इमरान, शेख जुबेर व शेख आबीद (सभी देउरवाडा निवासी) ने वहां पहुंचकर अपने हेले के साथ टक्कर लगाने का प्रस्ताव रखा. जिससे इंकार करने पर पांचों आरोपियों ने नियामत खान के दोनों बेटों व पोते जियान बेग के साथ लोहे क पाइप व लाठियों से लैस होकर हमला किया और उन्हें गंभीर रुप से घायल कर दिया. चांदूर बाजार पुलिस मामले की जांच कर रही है.