चांदूर रेल्वे-/दि.26 डॉ. बाबासाहब आंबेडकर संशोधन व प्रशिक्षण संस्था बार्टी, पुणे पुरस्कृत व महाराष्ट्र उद्योजकता विकास प्रशिक्षण केंद्र अंतर्गत इंडस्ट्रीज पर आधारित हायटेक इडीपी प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह अमरावती के सिपना इंजिनिअरिंग महाविद्यालय में सोमवार को हुआ.
कार्यक्रम मेें उदघाटक के रुप में अध्यक्ष तथा अपर जिलाधिकारी (चयन श्रेणी) जिला जाति प्रमाणपत्र पड़ताल समिति के समीर कुर्तकोटी व प्रमुख अतिथि के रुप में जिला जाति प्रमाणपत्र पडताल समिति अमरावती की उपायुक्त जया राऊत, उद्योजकता विकास प्रशिक्षण केंद्र के विभागीय अधिकारी प्रदीप इंगले, राज्य समन्वयक एमसीईडी व पार्टी प्रकल्प तथा प्रकल्प अधिकारी उद्योजकता विकास प्रशिक्षण केंद्र नागपुर के हेमंत वाघमारे, बार्टी के जिला प्रकल्प अधिकारी विजय वानखेडे, महाविद्यालय के विभाग प्रमुख डॉ. अविनाश गावंडे, विभाग प्रमुख कम्प्युटर साइंस डॉ. विजया शांडिल्य, डॉ. एंडले उपस्थित थे. इस समय मान्यवरों के हाथों डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की प्रतिमा का पूजन व माल्यार्पण किया गया. पश्चात मान्यवरों का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया. प्रास्ताविक प्रदीप इंगले ने, संचालन कुमार गौर इंगले ने एवं आभार प्रदर्शन विजय वानखेडे ने किया.
इस इंडस्ट्रीज 4.0 अंतर्गत दिये गए प्रशिक्षण में कुल पांच कोर्स होकर इसमें डाटा साइन्स, आर्टिफिशिअल इंटेलिजन्स, क्लाऊड कम्प्युटिंग, आयटी ऑटोमेशन व साइबर सिक्युरिटी इन पांच कोर्स का समावेश होकर यह प्रशिक्षण सिपना अभियांत्रिकी महाविद्यालय में दिया जाएगा व इसके लिए कुल 150 विद्यार्थियों का चयन भी किया गया है. कार्यक्रम की सफलतार्थ समतादूत सागर जाखोटिया, रायबोले मॅडम, चांदूर रेल्वे के समतादूत सलीम खान पठान ने परिश्रम किया. इस अवसर पर जिले के सभी प्रशिक्षणार्थी, अमरावती जिले के सभी समतादूत व एमसीईडी के कर्मचारी, समन्वयक उपस्थित थे.