अमरावती

हजरत अब्दुल्लाह शाह बाबा कमेटी ने किया राकांपा पदाधिकारियों का सत्कार

उर्स के मौके पर वहीद खान, विनेश आडतियां, फिरोज पठान ने दी भेंट

अमरावती/दि.06– हजरत अलहाज अब्दुल्लाह शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह कमेटी के अध्यक्ष अरबाज खान पठान और उनके सभी साथियों ने अब्दुल्लाह शाह बाबा के उर्स के मौके पर राष्ट्रवादी कॉग्रेस पदाधिकारियों का सत्कार किया.
हजरत अलहाज अब्दुल्लाह शाह बाबा रहमतुल्ला अलेह कमेटी की ओर से आयोजित उर्स के मौके पर कुरान खानी और लंगर का प्रोग्राम आयोजित किया गया. उर्स के मौके पर पठान चौक परिसर में हजरत के सालाना की तरह बर्सी मनाई. उस मौके पर सभी हजरत के चाहने वाले राष्ट्रवादी कॉग्रेस पार्टी नेता गण शाह वली बाबा की मजार पर चादर का नजराना पेश किया. बड़े उत्साह से कमेटी के सभी सदस्य ने अपना योगदान देकर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया तथा आने वाले अतिथियों का इस्तकबाल किया. उस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिती के तौर पर एड. धनंजय तोटे, रोशन कडू, प्रवीण अडालकर, शुभम भैया तथा कमेटी के अध्यक्ष अरबाज पठान, मो. शहजाद ,मो. रफीक, अहद अली, मो. रेहान, शेख जुबेर, मो. एजाज, मो. शोएब, मो.अराफात, मो. काशिफ, मो. जुनेद, मो.मुनव्वर जिया सहित परिसर के गणमान्य वरिष्ठ नेतागण व हजरत के चाहने वाले अराकिन प्रमुखता से मौजुद थे.

Back to top button