अमरावतीमहाराष्ट्र

शान से मनाया जा रहा हजरत मिस्कीन शाह मियां का उर्स मुबारक

1 मोहर्रम से शुरू है विभिन्न कार्यक्रम

अमरावती/दि.13– स्थानीय चांदनी चौक स्थित हाथी पुरा में हजरत मिस्कीन शाह बाबा (र.अ.) का उर्स मुबारक बडे ही उत्साह व शान से मनाया जा रहा है. जिसके चलते 1 मोहर्रम से ही दरगाह परिसर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
उर्स के चलते 1 मोहर्रम सोमवार को दरबार में बाद नमाज जोहर कुरआन ख्वानी व फातेहा, बाद नमाज असर दोपहर 5.30 बजे परचम कुशाई का आयोजन किया गया. इसी तरह 2 मोहर्रम (मंगलवार को बाद नमाज इशा महेफिले जिकरुल्लाह, 4 मोहर्रम (गुरुवार) को बाद नमाज इशा मीलाद शरीफ, 5 मोहर्रम (शुक्रवार) को रात 12.30 गुस्ल शरीफ का आयोजन किया गया तथा शनिवार 6 मोहर्रम को बाज नमाज असर शाम 5.30 बजे शाही चादर दरबार शरीफ में पेश की गई. इसी तरह कल रविवार 7 मोहर्रम को बाद नमाज मगरीब कुल शरीफ की फातिहा का आयोजन रखा गया है. सभी आयोजनों में क्षेत्र के नागरिकों ने बडी संख्या में उपस्थिती दर्ज कराई. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अराकीने दरबार व मस्जिद कमेटी प्रयासरत है.

Back to top button