अमरावती

हजरत मिस्कीन शाह बाबा का उर्स शुरु

7 दिन तक चलेगा कार्यक्रम

अमरावती/दि.2 – स्थानीय चांदनी चौक हाथीपुरा स्थित हजरत मिस्कीन शाह बाबा र.अ. का सालाना उर्स मुबारक प्रारंभ हो चुका है. इसके चलते दरगाह प्रांगण में पुरे 7 दिन का आयोजन दरगाह उर्स कमेटी की ओर से रखा गया है.
उर्स के चलते 1 मोहर्रम 31 जुलाई को बाद नमाजे असर परचम कुसाई मुफ्ति मौलाना शरफोद्दीन मिस्बाही के हाथों की गई. सलातो सलाम के बाद सभी जायरिनों में तबररुक तकसीम किया गया. उसी तरह 1 अगस्त सोमवार को 2 मोहर्रम के अवसर पर सुबह 10 बजे मिलाद शरीफ का आयोजन रखा गया था. 3 मोहर्रम 2 अगस्त मंगलवार को रात 10 बजे महेफिले जिकरुल्ला, 4 मोहर्रम 3 अगस्त बुधवार को बाद नमाज जोहर कुरआन ख्वानी, 5 मोहर्रम 4 अगस्त गुरुवार को गुस्ल शरीफ, 6 मोहर्रम 5 अगस्त शुक्रवार को शाही चादर, 7 मोहर्रम 6 अगस्त शनिवार को बाद नमाज असर शाम 5.40 को कुल शरीफ की फातेहा का आयोजन रखा गया है. उसी तरह दरगाह शरीफ में हर महिने की उर्दू 5 तारीख को बाद नमाज मगरिब छटी शरीप की फातेहा भी किए जो की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति द्बारा दी गई. इन सभी आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति का आव्हान मिस्कीन शाह दरगाह उर्स कमेटी व मस्जिद मिस्कीन शाह मियां ट्रस्ट कमेटी की ओर से किया गया.

Related Articles

Back to top button