अमरावती

सादगी से मनाया गया हजरत सैय्यद अलाउद्दीन का उर्स

अमरावती/दि.7 – जिले के पोहरा बंदी में हर साल सैयद अलाउद्दीन कादरी बादशाह रहमतुल्ला अलेह का उर्स बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, यहां हर साल उर्स के मौके पर हजारों हिन्दू-मुस्लिम श्रद्धालुओं का तांता लगा रहेता है. जिसके चलते पोहरा स्थित दरगाह हिन्दू मुस्लिम एकता और अखंडता का प्रतीक माना जाती है, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पोहरा में होनेवाले उर्स और इस मौके पर होने सभी कार्यक्रम को सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार रद्द करने का निर्णय दरगाह कमेटी की ओर से लिया गया. साथ ही दरगाह कमेटी ने श्रद्धालुओं से आह्वान किया है कि जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करते हुए यहां पर भीडभाड ना करें, ऐसे में सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए सिर्फ दरगाह कमेटी के पदाधिकारी द्वारा उर्स और उर्स के मौके पर होने वाले सभी कार्यक्रम बहुत सादगी से संपन्न हुए.
सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए दरगाह कमेटी के अध्यक्ष बाबादीन भाई, छोटे खान, गुलाम नबी, हारुण शाह, एड. अतहर शमीम, साजिद जानवानी, अली हुसेन, राजा केबल, मिर्झा नवेद बेग कैसर, शेख अन्वर, रफीक खान, समीर जिलानी, नूर खान पठाण, अमोल कोडे, विजय चव्हाण, अशोक पवार, नूर भाई ने अथक प्रयास किए.

Related Articles

Back to top button