अमरावती

हजरत टीपू सुलतान की जयंती भव्य रूप से मनाई

धारणी में पहली बार आयोजन

* प्रवक्ता प्राचार्य जावेद पाशा कुरैशी की विशेष उपस्थिति
धारणी/दि.21– धारणी में स्वाधीनता सेनानी हजरत टीपू सुलतान की जयंती भव्य रूप में मनाई गई. यहां के खरीदी-विक्री सोसाइटी के सामने हजरत टीपू सुलतान मल्टीपर्पज फाउंडेशन मित्र मंडल द्वारा सोमवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धारणी में पहलीबार यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर भारतीय मुस्लिम परिषद के अध्यक्ष तथा जाने माने प्रवक्ता प्राचार्य जावेद पाशा कुरैशी की विशेष उपस्थिति रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक राजकुमार पटेल ने की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार प्रदीप शेवाले मंच पर उपस्थित थे.
विधायक राजकुमार पटेल ने भाईचारे और एकता का संदेश देते हुए कहा कि, मैं हर समाज के साथ हूं और आगे भी रहूंगा. मेलघाट की एकता को कायम रखने सभी मिलजुल कर साथ रहें. प्राचार्य जावेद पाशा ने हजरत टीपू सुलतान का जीवन चरित्र बताया. इस पर थानेदार अशोक जाधव, डाबका के वाहिद खान, फायरमैन अब्बास बेग, रोशन पटोरकर, मोहसीन मारकानी, डॉ.इमरान खान, शकील अहमद आदि का शील्ड देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में मन्नालाल दारसिंबे, व मोहसीन मारकानी ने भी एकता और भाईचारे का संदेश दिया. संचालन आसिफ शेख ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने हजरत टीपू सुलतान मल्टीपर्पज फाउंडेशन के अध्यक्ष सलमान समद खान, सचिव आदिब शेख, अब्बाब बेग, शेख सुभान, इसराइल शेख, शाकीर शेख, साजिद खान, उमेर खान, मोहम्मद अयाज, सुफियान मिर्जा, गफ्फार शेख, बबलू भाई ठेकेदार, शकील भाई ठेकेदार, अमीन शेख, तौसीफ सौदागर, नज्जू उर्फ मोहसिन खान, शेख अजीम ने अहम भूमिका निभाई. अध्यक्ष सलमान समद खान ने उपस्थित सभी का धन्यवाद अदा किया.

Related Articles

Back to top button