अमरावती

हजरत युसूफ वलीशह बाबा सरकार दरगाह में सालाना उर्स

४ को परचम कुशाई झंडा चढाया जाएगा

* लंगर भंडारा, मुशायरा का आयोजन
अमरावती /दि. २– हजरत युसूफ वलीशह बाबा दरगाह तकीया अंबागेट अमरावती में हजरत युसूफ वलीशह बाबा सरकार का प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी सालाना उर्स मनाया जाएगा. उर्स शरीफ के दरगाह कमेटी की ओर से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. ४ मार्च को परचम कुशाई झंडा चढाया जाएगा. तथा ५ को बाद नमाजे जोहर हलका व जिक्र बाद नमाजे असर सरकार का गुस्ल शरीफ व लंगर भंडारा होगा. ६ मार्च को हजरत युसूफ वलीशह बाबा को शाही चादर दरगाह कमेटी की ओर से चढाई जाएगी. ५ और ६ मार्च को प्रसिद्ध कव्वाल नसिम राजा अतीश व कव्वाल संपूर्ण की टीम द्वारा कव्वाली प्रस्तुत की जाएगी. हजरत युसूफ वलीशह बाबा की दरगाह प्राचीन समय से है. हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक के रूप में इस दरगाह की पहचान है. इस उर्स में सभी जाती-धर्म के भक्त एकत्रित होकर उत्सव मनाते है. उर्स शरीफ सभी भक्तों ने शामिल होकर दर्शन व प्रसाद का लाभ लेने का अनुरोध दरगाह कमेटी ने किया है.

Related Articles

Back to top button