होनेवाली पत्नी से दुराचार कर रिश्ता तोडा
सगाई में मानसम्मान नहीं होने की बताई वजह
अमरावतीदि. 30 – स्थानीय गाडगेनगर पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत रहनेवाली 30 वर्षीय युवती के साथ रिश्ते की बात तय होने के बाद सचिन मेश्राम नामक युवक ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. लेकिन बाद में यह कहते हुए, विवाह करने की बात से मुकर गया कि, लडकीवालों ने सगाई के समय सही तरीके से मानसम्मान नहीं किया. साथ ही लडकीवालों की कोई लायकी नहीं है. जिसके चलते पीडित युवती ने गाडगेनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर गाडगेनगर पुलिस ने भादंवि की धारा 376, 377 व 34 के तहत चार आरोपियों को नामजद करते हुए सचिन कालीदास मेश्राम (41, रुक्मिनीनगर) को गिरफ्तार किया.
इस संदर्भ में पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक उसका और सचिन मेश्राम का रिश्ता दोनों परिवारों की मर्जी से तय हुआ था. तथा दोनों की सगाई भी हुई थी. लेकिन सगाई होने के बाद से ही सचिन मेश्राम ने उस पर शारीरिक संबंध रखने हेतु दबाव बनाना शुरु किया. कुछ दिनों तक तो पीडिता ने इससे इंकार किया. लेकिन जब सचिन मेश्राम ने कई बार उसके सामने यह मांग रखी तो मजबूरी में पीडिता ने इसके लिए हामी भर दी. जिसके बाद सचिन मेश्राम ने उसके साथ कई बार प्राकृतिक व अप्राकृतिक तरीक से शारीरिक संबंध बनाए और कुछ दिनों बाद पीडिता के साथ बातचीत करने व फोन करने में टालमटोल करने शुरु कर दी. वहीं जब पीडिता के माता-पिता व भाई लडकेवालों से मिलने गए तो उन्होंने यह कहते हुए रिश्ता तोड दिया कि, सगाई में लडकेवालों का अच्छे तरीके से मानसम्मान नहीं हुआ और लडकेवालो के सामने लडकीवालो की कोई हैसियत भी नही है. अत: अब यह विवाह नहीं हो सकता. जिसके चलते पीडिता ने सचिन कालीदास मेश्राम, राहुल कालीदास मेश्राम व अतुल कालीदास मेश्राम सहित एक महिला के खिलाफ गाडगेनगर पुलिस थाने में अपने शारीरिक शोषण तथा अपने परिजनों के साथ मानसिक व आर्थिक जालसाजी की शिकायत दर्ज कराई. जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए गाडगेनगर पुलिस ने सचिन मेश्राम को हिरासत में लिया. वहीं अन्य आरोपियों के खिलाफ कारवाई की जा रही है.