अमरावतीमहाराष्ट्र

ससुर को ही लगा दी ढाई लाख की चपत

उडाई सोने की चेन, एटीएम से कैश भी पार

अमरावती/दि.1– बकाया बिजली बिल भरने के लिए युवक अपनी पत्नी सहित चचेरे ससुर यानि पत्नी के काका के यहां पैसे मांगने पहुंचा था. परंतु युवक ने बाथरुम जाने का बहाना कर बाथरुम में काका ससुर द्वारा नहाने से पहले नल पर लटकाई गई 2.60 लाख रुपए की सोने की चैन चुरा ली. इतना ही नहीं, बल्कि युवक ने काका का एटीएम लेकर उसके पास से चार हजार रुपए भी ले लिए. राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र में आनेवाले रवि नगर चौक परिसर में यह घटना घटी. शिकायतकर्ता का नाम पांडुरंग नानाजी तायडे (59, रविनगर) है. जबकि संदेह के आधार पर जिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है उसका नाम मनोज ठाकरे बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार पांडुरंग तायडे सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी है और रवि नगर चौक के पंचवटी प्ले ग्राऊंड के पास रहते हैं. आरोपी मनोज ठाकरे उनकी भतीजी का पति है. 29 सितंबर की सुबह पांडुरंग तायडे अपने अटैच बाथरुम में नहाने के लिए गए थे और हमेशा की तरह नहाने से पहले 30 ग्राम सोने की चैन गले से उतारकर नल पर टांग दी थी. इस चेन की कीमत 2 लाख 60 हजार रुपए है. इसी दौरान भतीजी और उसके पति के आने की सूचना उन्हें दी गई. इसलिए पांडुरंग ने बाहर आकर उनसे मुलाकात की. बिजली बिल बाकी रहने के कारण बिजली कटने का हवाला देकर भतीजी ने पांडुरंग से 4 हजार रुपए उधार मांगे. पहले के पैसे वापस नहीं दिए जाने के चलते पांडुरंग ने पैसे देने से इंकार कर दिया. परंतु भतीजी और जवाई की विनती करने पर वह पैसे देने के लिए तैयार हो गए. इसके लिए उन्होंने मनोज से एटीएम पर आने के लिए कहा. एटीएम जाने से पहले मनोज अपने काका ससुर के बाथरुम में गया. इसके बाद दोनों पति-पत्नी एटीएम पर पहुंचे. पांडुरंग ने एटीएम से 4 हजार रुपए निकालकर दोनों को दे दिए. इसके बाद मनोज ने पांडुरंग को घर पर छोडा और पत्नी को लेकर चला गया. परंतु पांडुरंग जब नहाने के लिए बाथरुम में गए तो उन्हें सोने की चैन गायब दिखाई दी. पांडुरंग के बाद बाथरुम में मनोज ही गया था. इसलिए उस पर चैन चुराने का संदेह होने के कारण पांडुरंग ने राजापेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई. इस संबंध में पुलिस ने मनोज ठाकरे के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है.

Related Articles

Back to top button