अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

15 दिन पहले काटी नस, कल लगा ली फांसी

फ्रेजरपुरा में आत्महत्या की घटना

अमरावती/ दि. 31 – फ्रेजरपुरा थाना अंतर्गत प्रबुध्द मंडल में एक व्यक्ति ने कल फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली. उसका नाम सागर विलास डोंगरे है. उसकी पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दाखिल किया है. शिकायत में बताया गया कि शराब के आदी हो चुके सागर ने 15 रोज पहले हाथ की नस काटकर मरने की कोशिश की थी. उस समय उसे अस्पताल में भर्ती कर बचाया गया.
गत रात वह फिर शराब पीकर आया. उसने पत्नी और बच्चों को बाहर निकलने कहा. उनके मना करने पर उसने जबरन सबको बाहर निकाला और घर का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया. सेट्रिंग को रस्सी बांधकर फांसी लगा ली.

Back to top button