अमरावती

वाहन में पकडा ‘वह’ फर्निचर अधिकृत

सेमाडोह नाके पर की गई थी कार्रवाई

धारणी/ दि.11 – धारणी से परतवाडा की ओर सुबह तडके 4 बजे बोलेरो पिकअप वाहन में घरेलू सामान व लकडी के पेटी, पलंग, टी टेबल को सेमाडोह के वनपाल आखरे ने पकडा था. इससे खलबली मच गई थी. इस बारे में तहकीकात करने पर वाहन की सामग्री मेलघाट में सेवा देने के बाद तबादला हुए आईपीएस अधिकारी की है, यह स्पष्ट हुआ. दिनभर जांच करने के बाद सामग्री की अधिकृत रसिद प्राप्त होने के बाद शाम 6 बजे उस वाहन को छोडा गया.
जानकारी के अनुसार धारणी के आईपीएस अधिकारी का तबादला होने के बाद अपने घरेलू सामान बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 27/डीएक्स- 5356 व्दारा धारणी से तबादला हुए स्थल पर ले जाया जा रहा था. इस दौरान सेमाडोह नाके पर वन विभाग के वनपाल ने जांच कर बरामद किया था. लकडी के फर्निचर पकडे जाने की चर्चा काफी फैल गई थी. सिपना वन्यजीव विभाग के उपवन संरक्षक व सहायक वनरक्षक ने तहकीकात कर वह लकडी के फर्निचर अधिकृत होने की रसिद आने के बाद शाम के वक्त वाहन छोडा गया.

Back to top button