अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

रेल्वे पुलिया से छलांग लगाकर दी जान

कोतवाली पुलिस ने अज्ञात का शव किया बरामद

अमरावती/दि.21 – स्थानीय राजकमल चौक से रेल्वे स्टेशन की ओर जाने वाले रेल्वे पुल से बीती रात 9.30 बजे के आसपास एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक ही नीचे की ओर छलांग लगा दी. जिसके सिर और पैर पर काफी गंभीर चोटे आयी. इस बात की ओर ध्यान जाते ही रास्ते से गुजर रही लोगों ने उस व्यक्ति को तुरंत ही इलाज के लिए जिला सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी मौत हो गई. इस बात की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम हेतु जिला शवागार भिजवाया. साथ ही बीएनएस की धारा 194 के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच करनी शुरु की है.

Back to top button