अमरावती

‘ है मरुधर का वो राजा ’

माघ मेला उत्सव में जम्मा जागरण

नगर के अपने जस गायक दीपक उपाध्याय और रामदेव बाबा भक्तगण की प्रस्तुति
राजापेठ मंदिर में उमडे भाविक
अमरावती/ दि. 24- भगवान श्री रामदेव बाबा का माघ मेला उत्सव राजापेठ मंदिर में नगर के अपने युवा जस गायक दीपक उपाध्याय द्बारा बाबा की प्रेरक जीवनी तथा परचो का सुंदर बखान किया. इसके साथ ही अत्यंत उत्साह और उमंग से माघ मेला पर्व का शुभ आरंभ हुआ. भाविकों में इस कदर श्रध्दा और उल्लास रहा कि राजापेठ मंदिर में सैकडों की संख्या में भाविक उमडे. घंटों तक बाबा के भजनों, जन्मोत्सव एवं ब्यावला प्रसंग में झूमते, आनंद लेते रहे.
9 दिवसीय माघ मेला आरंभ हो गया जो रामदेव बाबा भक्तों में नई उर्जा एवं उल्लास का संचार कर देता हैं. श्री रामदेवजी महाराज संस्थान ने माघ मेला उत्सव अंतर्गत जम्मा जागरण, भजन, सुंदरकांड सहित विविध आयोजन दोनों मंदिरों, राजापेठ और प्रभात टॉकीज में भाविकों के उदार सहयोग से किए हैंं.
भजनों ने रिझाया, थिरके सभी
माघ मेला उत्सव हेतु सुंदर सजावट मंदिर में की गई है. उसी प्रकार स्वागतद्बार लगाया गया है. रोशनाई की गई है. बाबा की दूज उपलक्ष्य आयोजित जम्मा में उपाध्याय ने खम्मा खम्मा म्हारा रूणीचेरा धनिया…, मरूधर में ज्योत जगाय गयो…, घोडलियों मंगवा दें म्हारी मां …, जैसे भजनों से भाविकों को झूमने पर, थिरकने पर विवश कर दिया था. उनका साथ सर्वश्री मनमोहन जाजू, प्रेम जाखोटिया, रवि ओझा, गोपाल शर्मा, दिनेश करवा, नटवर झंवर, आत्माराम उपाध्याय, झंवरजी आदि ने बहुत ही सुंंदर तथा तालमेल से दिया. जिसके कारण जम्मा का जोरदार वातावरण निर्मित हुआ. रामदेव बाबा भक्तगण महिला मंडल ने जम्मा जागरण का यजमानत्व लिया. उसका सुंदर, सुरूचिपूर्ण तरीके से निर्वहन भी किया. बाबा के जन्म और ब्यावले की सुंदर सजीव, मनमोहक झांकी के साथ ही बारात का भी भव्य दृश्य प्रस्तुत किया. जिससे आयोजन की शोभा और गरिमा काफी बढ गई. भाविकों की बडी उपस्थिति ने भी आयोजन की सफलता व्यक्त की.
इस अवसर पर सर्वश्री किशोर गट्टानी, गोविंद राठी, सुरेश करवा, सीए राजेश हेडा, मनोहर भूतडा, घनश्याम लढ्ढा, श्यामसुंदर अटल, संजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल कैटरर, अजय लढ्ढा, प्रदीप मूंधडा, अजय राठी, जयंत जाजू, दर्शन कलंत्री, विनोद जाजू, प्रमोद बंब, सुनील भट्टड, संजय अग्रवाल तलवेल वाले, दिनेश भूतडा, सचिन साहू, नीतेश भट्टड, नटवर झंवर, सुरेश साबू, अमित गोयल, लक्ष्मीकांत खंडेलवाल, संजय गुप्ता, संजय उपाध्याय, संदीप व्यास, कार्तिक व्यास, राजेश व्यास, राजेश कश्यप, हरीश सेन, शशि जुनी, राजेश श्रीवास, अशोक जाजू, उमेश टावरी, प्रा. राजू राठी, प्रा. रविन्द्र बुब, संदीप भट्टड, गणेश अग्रवाल, गोपाल बंग, पूनम पंचारिया, कृष्णा झंवर, सोहन वैष्णव, मानक वैष्णव, सतीश शेंद्रे, हेमंत मालवीय, रजत जाजू, सुनीता वर्मा, सपना गुप्ता, अल्पना गुप्ता, वंदना सोनी, सुषमा भूतडा, अर्चना टावरी, किरण लढ्ढा, काजल जोशी, वर्षा श्रीवास, आरती चांडक, राधिका उपाध्याय, जयश्री रामावत, संतोष सारडा, रत्ना बंग, भूमिका दवे, मनोरमा वर्मा, नीता चायल आदि अनेक की उपस्थिति रही. जस गायक के तौर पर दीपक उपाध्याय और उनके साथी का सुंदर समन्वय सभी को प्रभावित कर गया. महाप्रसाद के यजमान सौ. सुशीलादेवी आसाराम राठी परिवार थे.
महिला मंडल का उत्साह
अध्यक्ष सावित्री लढ्ढा, सचिव कंचन चांडक, प्रेरणा सादानी, सुनीता वर्मा, संगीता खंडेलवाल, सुशील गांधी, मंजू हेडा, सुचिता भूतडा, निशा जाजू, ज्योति जाजू, उर्मिला कलंत्री, अर्चना बजाज, अरूणा राठी, भारती आसोपा, दीप्ती सारडा, हेमा गट्टानी, कस्तुरी मोदानी, सोनल मोदानी, किरण मंत्री, कोमल सोनी, रश्मी जाखोटिया, रत्ना बंग, सीमा जाजू, रेखा भूतडा, सुषमा भूतडा, संगीता टवानी, सरिता बलदवा, वीणा चांडक, सरिता सोनी, माधुरी छावछरिया, माधुरी सोनी, सुनीता सोनी, शारदा पवार, कविता खंडेलवाल, उमा बंग, संगीता राठी, पूजा मालानी, मीना नावंदर, लता मूंधडा, मेघा चांडक, वैशाली चांडक, कविता मोहता, कल्पना श्रोती, दुर्गा हेडा, अर्चना कोठारी, शीतल बुब, संतोष सारडा, गीता लढ्ढा आदि रामदेव बाबा भक्तगण महिला मंडल ने बडा योगदान दिया, उत्साह से जम्मा जागरण का सफल आयोजन किया. बाबा के जन्मोत्सव मेे डॉ. विशाल और डॉ. प्रियंका भंसाली के सुपुत्र कार्तिक भंसाली नन्हें रामदेव बाबा बने थे. ब्यावला प्रसंग में रजनी राठी और चंदा भूतडा रामदेवबाबा और नेतल दे की भूमिका में खूब जंचे.

Related Articles

Back to top button