
* पुलिस ने तीन घंटों में किया गिरफ्तार
अमरावती /दि. 6– एक सिरफिरे आरोपी ने अपनी पत्नी को मायके छोडकर 17 वर्षीय साली का अपहरण कर लिया. उसके इस अपराध में मां बाप ने भी अपने बेटे का साथ दिया. इस मामले में शिकायत मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अपृहत युवती को छुडाया. आरोपियों में प्रताप चव्हाण (35), प्रल्हाद चव्हाण (55), एक महिला तीनों (वासनी खुर्द) का समावेश है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता को तीन बेटियां और दो बेटे हैं. उसकी दो बेटियों का विवाह हो चुका है. आरोपी प्रताप चव्हाण शिकायतकर्ता के दूसरी बेटी का पति है. प्रताप चव्हाण 2 दिसंबर की रात अपनी पत्नी को मायके छोडने के बहाने से एम.एच. 27/ए.ए.-8927 नंबर की अल्टो कार से पत्नी के मायके पहुंचा. इसी दौरान प्रताप के पिता प्रल्हादराव तथा मां भी उसके साथ थी. परंतु मध्य रात्रि में सभी लोग सो गये. उसके बाद प्रताप ने अपने माता-पिता की मदद से नाबालिग साली को जबरन कार में डाल कर उसका अपहरण कर लिया.
3 दिसंबर की सुबह लडकी घर में नहीं दिखी तो उसकी तलाश शुरू की गई. दामाद और उसके माता- पिता भी कार सहित गायब दिखने पर शिकायतकर्ता को उन पर संदेह हुआ. तब लडकी के पिता ने तत्काल आसेगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए आसेगांव के थानेदार संजय राठोड ने तुरंत तलाश शुरू कर दी. उसके बाद कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत लडकी को छुडवाया गया. इस मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी.