अमरावतीविदर्भ

‘वह’ पुलिस कर्मी व उसका साथी जेल रवाना

लोगों को धमकाकर रुपये वसूली का मामला

प्रतिनिधि/ दि.१८

चांदुर रेलवे – अमरावती पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक पुलिस कर्मचारी अपने एक साथी के साथ चांदुर रेलवे तहसील में आकर उन्हें धमकाते हुए फोटो वीडियो निकालकर कार्रवाई करने की धमकी देते हुए रुपए की वसूली करता था. इसपर चांदुर रेलवे के थानेदार ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा था. पेश करने के बाद अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिये. चांदुर रेलवे तहसील के मालखेड तालाब के कैनल पर शिकायतकर्ता उसके दो मित्रों के साथ भोजन कर रहा था. इस समय अमरावती पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिस कर्मचारी अमित नानाभाऊ धनकर (३०) व उसका साथी अजय तायडे (वडाली) यह दोनों वहां पहुंचे और धमकाने लगे. उनपर कार्रवाई करने की धमकी देकर तीन हजार रुपए छिनकर चले गए. मगर शिकायतकर्ता घबराया हुआ था, इस वजह से उसने उस दिन शिकायत नहीं दी. यह करतूत रोजाना सुनने में आ रही थी. इसपर चांदुर रेलवे के थानेदार दिपक वानखडे ने बुधवार के दिन अपनी टीम को भेजकर जाल बिछाया. शाम ४ बजे फिर वही पुलिस कर्मचारी अपने साथी के साथ वहां पहुंचा. इस समय एक व्यक्ति को उन्होंने कैनल पर भोजन करने के लिए बिठाया तब दोनों आरोपियों ने उस व्यक्ति को धमकाने का प्रयास किया. यह देखकर पहले से घात लगाकर बैठी पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को रंगेहाथों धरदबोचा. आरोपियों ने अपराध कबुल कर लिया. अदालत ने दोनों को दो दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिए, इसके बाद चांदुर रेलवे न्यायालय में दोनों आरोपियों को पेश करने पर दोनों आरोपियों को न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना करने के आदेश दिए. इस दौरान पुलिस आयुक्त ने उस आरोपी पुलिस कर्मी को निलंबित करने के आदेश जारी किये हेै.

Related Articles

Back to top button