अमरावती

पुलिस पर अडाया ‘वह’ देशी कट्टा फॉरेसिंक लैब पहुंचाया

दोनों आरोपियों को फिर जेल से किया गिरफ्तार

अकोला पुलिस की कस्टडी में आरोपी
अमरावती-दि. 24 अकोला पुलिस ने अमरावती के लक्ष्मी नगर में 15 अगस्त को चोरी के आरोपियों को पकडने के लिए उनके वाहनों की दिशा में दो फायर किये थे. उसके जवाब में आरोपी ने पुलिस पर देशी कट्टा अडाया था. गाडगे नगर पुलिस ने वहीं देशी कट्टा जांच लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है. दूसरी तरफ न्यायालयीन कस्टडी के तहत जेल रवाना किये गए आरोपी राजेश राउत व पवन काले को न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी कर अकोला पुलिस ने जेल से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैैं.
अमरावती में कार्रवाई से पहले शहर पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी, पुलिस की मदद क्यों नहीं ली, फायर नीचले भाग में क्यों नहीं किया. आरोपी व्दारा वाहन चलाते समय गोली जिस भाग में लगी उसे एनकाउंटर होने की संभावना थी, आरोपी ने गोली चलाई ऐसी जानकारी मीडिया को किसने दी, जैेसे प्रश्न निर्माण होने पर तत्काल डीआईजी चंद्रकिशोर मिना ने गंभीरता से लेते हुए जांच आरंभ की. उस फायर के बारे में अकोला एसपी समेत एलसीबी से रिपोर्ट मांगी गई है. गाडगे नगर की एसीपी पूनम पाटील इस संदेहास्पद मामले की गहन तहकीकात कर रही है.

Back to top button