अमरावती

वह रोहयो के मजदूरों को तत्काल काम उपलब्ध कराये

चांदूर बाजार के मजदूरों की जिलाधिकारी से मांग

अमरावती/ दि.7 – रोजगार गारंटी योजना के मजदूरों को तत्काल काम पर लिया जाए, मजदूरों को वक्त पर मजदूरी न मिलने के कारण बेरोजगार भत्ता दिया जाए, साथ ही नए रोजगार सेवकों की नियुक्ति करे, जैसी विभिन्न मांगों को लेकर चांदूर बाजार तहसील के मजदूरों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सौंपे ज्ञापन में मजदूरों ने कहा कि, चांदूर बाजार तहसील के मजदूरों ने 24 जनवरी के दिन चांदूर बाजार के तहसीलदार, गुटविकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर तत्काल काम शुरु करने की मांग की. 1 जनवरी से सभी मजदूर घर पर बैठे है. लगाए गए पेड मरने की अवस्था में है, फिर भी तहसीलदार व गुटविकास अधिकारी ने ज्ञापन पर गंभीरता से ध्यान नहीं दिया. इस वजह से सभी मजदूरों के परिवारों पर भुखे मरने की नौबत आयी है. अगर रोजगार उपलब्ध नहीं किया, तो बेरोजगारी भत्ता दिया जाए, रोजगार सेवकों की नियुक्ति की जाए, शासन के सभी नियम व शर्त मंजूर है, उन्हें न्याय दिया जाए, ऐसी मांग करते समय राजकुमार खंडारे, उमेश बोरवार, रामेश्वर आठवले, महादेव तायडे, अरुण वानखडे, रविंद्र बोराले, रविंद्र अंबाडकर, गजानन दांडगे, रुपेश तायडे, संतोष डाहे, पैकुलाल धुर्वे, श्रीकृष्ण आमझरे, राहुल तायडे, सुंदरलाल बेलकर आदि मजदूर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button