अमरावतीमुख्य समाचार

‘वह’ पुतला हमारे हवाले किया जाए

विहिंप व बजरंग दल ने की निगमायुक्त से मांग

अमरावती/दि.18– विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की स्थानीय ईकाई द्बारा आज निगमायुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर से मुलाकात करते हुए उन्हें एक ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें कहा गया कि, रात के अंधेरे में पुतला लगाने और रात के अंधेरे में ही पुतला हटाने की कार्रवाई किये जाने की वजह से महाराष्ट्र के आराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज की अवमानना हो रही है. साथ ही इस समय राजापेठ रेलवे ओवर ब्रिज से हटाया गया राजा शिव छत्रपति का पुतला मनपा के गोदाम में धूल खाता पडा है. यह भी ठीक नहीं है. अत: मनपा प्रशासन ने यह पुतला विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सुपूर्द कर देना चाहिए. ताकि विहिंप व बजरंग दल द्बारा रोजाना इस पुतले की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की जा सके.
विहिंप व बजरंग दल की विभाग संयोजक संतोष सिंह गहरवार ने इस संदर्भ में निगमायुक्त डॉ. आष्टीकर को सौंपे पत्र में कहा है कि, इस समय छत्रपति शिवाजी महाराज के पुतले को लेकर माहौल काफी तनाणपूर्ण है. ऐसे में जब तक हालात नियंत्रित नहीं होते तब तक यह पुतला बजरंग दल के सुपूर्द किया जाए. क्योंकि महाराष्ट्र के आराध्य दैवत का पुतला किसी कबाड खाने में टूटे-फूटे साहित्य के साथ पडा रहे यह ठीक नहीं है. यदि मनपा द्बारा विहिंप व बजरंग दल को यह पुतला सौंपा जाता है, तो संगठन के पदाधिकारियों द्बारा पुतले की नित्य पूजा अर्चना की जाएगी. इससे जहां एक ओर राजा शिव छत्रपति का सम्मान बना रहेगा. वहीं शिवप्रेमियों की भावनाएं भी शांत रहेगी. ज्ञापन सौंपते समय विहिंप व बजरंग दल के अनेकों पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button