परतवाडा/ दि. 9- सोशल मीडिया के दौर में नई-नई अफवाहें जन्म लेती है. उस अफवाहों के जन्मदाता भी युनिवर्सल ही होते है. ऐसी ही एक अफवाह भरी घटना होली के रंगोत्सव के दौरान चिखलदरा मार्ग पर उजागर हुई. एक बस की दुर्घटना आग की तरह वायरल हुआ. देखते ही देखते पुलिस से लेकर पत्रकार अपने-अपने फोन बजाने लगे. पूरे महाराष्ट्रभर इस सडक दुर्घटना की चर्चा चलती रही. सच्चाई सामने आने तक कई लोगों ने मैसेज कर पूछा कि, वॉटस्एप पर क्या हो रहा है, कितने लोग गए, परंतु जब सच्चाई उजागर हुई तो पता चला कि, वह फेंक वीडियो वायरल हुआ था.
हुआ यह कि, मंगलवार की सुबह लोग धुलेंडी मना रहे थे, ऐसे में सोशल मीडिया पर पुल से एक नीजि बस गिरने का वीडियो वायरल हुआ. उस बस में बैठी महिला छोटे बच्चों को सहीसलामत निकालने के लिए कुछ लोग हिंदी भाषा में चिखपुकार कर रहे थे. वह दुर्घटना चिखलदरा मार्ग पर होने का कैप्शन वीडियो के नीचे डालकर वायरल किया गया, मगर कुछ देर बाद वह मेलघाट का वीडियो नहीं है, मध्यप्रदेश या किसी अन्य दूसरी जगह के सडक हादसा का पुराना वीडिया होने की बात स्पष्ट हुई. सोशल मीडिया पर बगेैर पडताल किये वह वीडियो वायरल करने से पुलिस को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पडा. मेलघाट के कुछ जनप्रतिनिधियों के जिम्मेदार सहयोगियों ने वह वीडियो कुछ गु्रप पर वायरल किया. यह वीडियो झूटा होने की बात काफी चर्चा में दिनभर चली.