अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

थूकने के लिए बाहर निकला और 6 लाख का सोना लेकर भागा

अलंकार ज्वेलर्स में 75 ग्राम सोने की अजब-गजब लूट

* वारदात को अंजाम देने अमल में लाया गया बेहद अनूठा फंडा
* कोतवाली पुलिस व अपराध शाखा के दल जुटे जांच में
अमरावती/दि.18 – स्थानीय जयस्तंभ चौक से पुराना कॉटर्न मार्केट की ओर जाने वाले रास्ते पर स्थित अलंकार 8 ज्वेलर्स में आज सोने की चोरी व लूट की बेहद अजीब व गरीब घटना घटित हुई. जब ग्राहक बनकर दुकान में आये एक व्यक्ति ने सोने की अंगुठिया व बे्रसलेट को अपने हाथों में पहनने के बाद मुंह में भरा गुटखा बाहर थूककर आने की बात कही और बाहर निकलने के बाद वह व्यक्ति करीब 75 ग्राम सोने की अंगूठियां व ब्रेसलेट लेकर भाग निकला. इस सोने की कीमत करीब 6 लाख रुपए बतायी गई है. वहीं इस अजीबो गरीब घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित अपराध शाखा यूनिट-1 के पथक ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच पडताल करनी शुरु की. जिसके तहत अलंकार आर्ट एण्ड ज्वेलर्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ ही इस प्रतिष्ठान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगालने शुरु किये गये.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक जयस्तंभ चौक से मालवीय चौक की ओर जाने वाली सडक पर सहकार भवन के निकट चिंतन पारेख नामक सराफा व्यवसायी का अलंकार ऑर्ट ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी शोरुम है. रोजाना की तरह चिंतन पारेख ने आज सुबह 11 बजे के आसपास अपना ज्वेलरी शोरुम खोला. जिसके कुछ ही देर बाद लगभग 45 वर्ष की उम्र वाला एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर उनकी दुकान में आया तथा उसने अंगूठिया व बेे्रसलेट दिखाने हेतु कहा. इस समय चिंतन पारेख द्वारा दिखाई गई एक-दो अंगूठियों को उस व्यक्ति ने अपनी उंगलियों में पहनकर देखा. साथ ही इशारे से मूंह में भरा गुटखा बाहर जाकर थूककर आने की बात कही और वह व्यक्ति एक झटके के साथ शोरुम से बाहर भी निकल गया. जब तक चिंतन पारेख उस व्यक्ति के पीछे दुकान से बाहर निकलते, तब तक वह व्यक्ति गुटखा थूककर दुकान के भीतर वापिस आ गया. इसके बाद उस व्यक्ति ने और कुछ अंगूठिया दिखाने के लिए कहा तथा इस बार भी दो-तीन अंगूठियां अपनी उंगलियों में में पहनकर वह दोबारा गुटखा थूकने के लिए बाहर गया और गुटखा थूककर तुरंत ही वापिस भी आ गया. ऐसा करीब 4 से 5 बार हुआ और हर बार उक्त व्यक्ति अपने हाथों में दो-चार अंगूठिया लेकर बाहर गया व वापिस भी आ गया. इसके बाद उस व्यक्ति ने अपने दाहीने हाथ की पांचों उंगलियों में एक-एक सोने की अंगूठी पहनी. साथ ही अपनी कलाई पर सोने का ब्रेसलेट भी पहना. जिसे काफी देर तक अच्छे से निहारने के बाद उक्त व्यक्ति ने एक बार फिर बाहर जाकर थूककर आने का इशारा किया और वह थूकने के लिए बाहर चला गया. लेकिन इस बार वह व्यक्ति ज्वेलरी शोरुम में वापिस नहीं लौटा, बल्कि रास्ता पार कर दूसरी ओर चला गया और देखते ही देखते वहां से छूमंतर हो गया. यह बात ध्यान में आते ही अलंकार ऑर्ट ज्वेलर्स के संचालक चिंतन पारेख के पसीने छूट गये. क्योंकि वह व्यक्ति 6 लाख रुपए मूल्य का करीब 75 ग्राम सोना लेकर गायब हुआ था. ऐसे में चिंतन पारेख ने तुरंत ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी और जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित अपराध शाखा के दल तुरंत ही अलंकार ज्वेलर्स पहुंचे. जहां पर पुलिस के दल ने दुकान के भीतर व बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज अपने कब्जे में लेने के साथ ही आसपास की दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगालने शुरु किये. ताकि यह पता लगाया जा सके कि, अलंकार ज्वेलर्स से 75 ग्राम सोना लेकर निकलने के बाद उक्त अज्ञात व्यक्ति किस ओर भागा. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा पंचनामे की कार्रवाई पूरी करने के साथ ही मामले की तफ्तीश करनी शुरु कर दी गई थी.

Related Articles

Back to top button