प्रतिनिधि/ दि.२२ अमरावती – जिस व्यक्ति पर पूरा विश्वास किया और जिसके घर पर अपने छोटे भाई को लेकर आसरे की तलाश में रहने गई उसी व्यक्ति ने उस पर शारिरीक अत्याचार किया. जिसके चलते दर्यापुर शहर निवासी एक अल्पवयीन लडकी पर अब करीब डेढ वर्ष तक अमरावती के बालसुधार गृह में रहने की नौबत आन पडी है. वहीं दुसरी ओर अपनी बडी बहन पर क्या बीती है, इसकी थोडी सी भी कल्पना नहीं रहने वाले १० वर्षीय छोटे भाई को भी अपनी बहन के साथ कुछ समय तक बालसुधार गृह में रहना पडेगा. इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक दर्यापुर शहर में रहने वाले दिनेश वानखडे नामक आरोपी ने अपने घर में रहने वाली एक अल्पवयीन लडकी के साथ जोरजबर्दस्ती की. माता-पिता और कोई भी नजदिकी रिश्तेदार न रहने के चलते इस लडकी ने कुछ समय तक इस अन्याय को सहन किया. क्योंकि उसे यह चिंता सता रही थी कि, यदि उसने आरोपी का घर छोड दिया, तो वह अपने छोटे भाई को लेकर कहा जाएगी. लेकिन बावजूद इसके विगत दिनों इस लडकी ने हिम्मत की और उसने आरोपी का घर छोड दिया. इसके बाद वह शहर में किसी अन्य स्थान पर जाकर किराए से रहने लगी. कींतु आरोपी दिनेश वानखडे वहा पर भी आया और उसने इस नाबालिग लडकी के साथ मारपीट करते हुए खूद को ब्लेड मारकर घायल कर लिया. विगत १९ जुलाई की रात घटीत इस घटना के चलते यह लडकी काफी घबरा गई और उसने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी. जिसके बाद इस लडकी के नाबालिग रहने की वजह से पुलिस ने उसे बालसुधार गृह में रहने भेज दिया है. जहा पर इस लडकी को करीब डेढ वर्ष तक रहना होगा. इस लडकी को बालसुधार गृह में भेजे जाने के बाद उसके छोटे भाई के रहने-खाने का मसला पैदा हुआ. जिसके चलते उसके छोटे भाई को भी उसके साथ अमरावती के बालसुधार गृह में भेजा गया है. जहा पर यह बालक आगामी कुछ समय तक अपनी बडी बहन के साथ रहेगा.
वह शिकायतकर्ता युवती फिलहाल साढे १६ वर्ष आयु की है. उसके माता-पिता व अन्य कोई नजदिकी रिश्तेदार नहीं रहने के चलते उसे १८ वर्ष की आयु पूर्ण होने तक बालसुधार गृह में रखा जाएगा. इस समय उसका छोटा भाई भी उसके साथ रहेगा.
– सचिन इंगले, एपीआई व जांच अधिकारी, दर्यापुर पुलिस स्टेशन.