अमरावती

रात को मिला सिर, दूसरे दिन धड बरामद

बडनेरा के यवतमाल मार्ग की घटना

अमरावती/दि.8 – मनुष्य का रात के समय सिर बरामद हुआ. उसके बाद दूसरे दिन वहां से कुछ दूरी पर एक हाथ, एक पैर और धड बरामद हुआ. सडी गली अवस्था में मिली लाश काफी पुरानी होने का अनुमान है. यह सनसनीखेज घटना रविवार की देर रात बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र के यवतमाल मार्ग स्थित राम मंदिर से कुछ दूरी पर उजागर हुई.
लाश काफी खराब हो चुकी थी. इस वजह से पुलिस ने घटनास्थल का भी पोस्टमार्टम कराने का निर्णय लेकर वहीं पोस्टमार्टम कराया. रविवार की देर रात के समय मानवीय सिर बरामद होने से परिसर में खलबली मच गई. दूसरे दिन सोमवार की सुबह 11 बजे इस जगह से कुछ दूरी पर एक्सप्रेस हाईवे के निचले भाग में सडी गली अवस्था में एक लाश दिखाई दी. वहां एक हाथ एक पैर और बगैर सिर का धड पडा था. इसका एक पैर और एक हाथ नहीं मिला. पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

मृतक के जेब में नोट

मृतक की तलाशी ली जा रही थी, उस समय उसके जेब में 10 रुपए का नोट बरामद हुआ. पहले दिन बरामद हुआ सिर उसी धड का है क्या आदि अन्य बातों की तहकीकात पुलिस कर रही है.

Back to top button