हेड क्वॉर्टर का पुलिस जवान घूसा महिला के घर में
भयभीत परिवार ने नागरिकों की सहायता से निकाला बाहर
* फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के पोहरा ग्राम की घटना
अमरावती /दि. 22- घर में पति सोया रहते पत्नी खाना बनाने में व्यस्त थी तब अमरावती ग्रामीण पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एक जवान उसके घर में घूस गया. अनजान व्यक्ति को घर में खडा देख संबंधित महिला भयभीत होकर चीखने लगी तब उसके पति और परिसर के नागरिकों ने इस जवान को पकडकर घर के बाहर निकाला. संबंधित पुलिस कर्मचारी शराब के नशे में था. फ्रेजरपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.
जानकारी के मुताबिक संबंधित जवान का नाम अक्षय बेलसरे (बक्कल नं. 991) है. बताया जाता है कि, पोहरा ग्राम निवासी अमोल कोहले बुधवार 20 नवंबर को शाम 8.30 बजे के दौरान अपने घर में सोया था. उस समय उसकी पत्नी घर में खाना बना रही थी. तभी एक अनजान व्यक्ति अमोल के घर में से कुर्सी उठाकर बाहर फेंकता हुआ रसोई घर में घूसकर खडा हो गया. अचानक रसोई घर में अनजान व्यक्ति को शराब के नशे में खडा देख अमोल की पत्नी भयभीत हो गई थी और चीखने लगी तब अमोल बेडरुम से उठाकर भागता हुआ रसोई घर में पहुंचा और उस व्यक्ति से पूछताछ करने लगा. लेकिन संबंधित व्यक्ति कुछ सुनने की स्थिति में नहीं था तब अमोल ने सहायता के लिए बाहर भागते हुए परिसर के नागरिकों को बुलाया. नईम शेख और नितिन ठाकरे सहित परिसर के कुछ नागरिक अमोल के घर में भागते हुए गए और उन्होंने उस अनजान व्यक्ति को पकड लिया और बाहर ले आए. उस समय इस खींचतान में अमोल की पत्नी की मौसेरी सास दरवाजे के पास खडी थी. उसे आरोपी व्यक्ति ने धक्का मारकर निचे गिरा दिया. निचे गिरने से वह घायल हो गई. इस शराबी अनजान व्यक्ति को पकडकर अमोल और गांव के अन्य नागरिक उससे पूछताछ कर रहे थे तब वह कुछ बता नहीं रहा था. वह केवल इतना कह रहा था कि, उसके पीछे कुछ लोग लगे हुए है. उसी समय उसकी जेब से एक कागज गिर गया. उस पर इस व्यक्ति का नाम पुलिस कांस्टेबल अक्षय (बक्कल नं. 991) पुलिस मुख्यालय अमरावती ग्रामीण लिखा हुआ था. शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने अक्षय बेलसरे के खिलाफ धारा 329 (2), 115 (2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है. अब तक अक्षय की गिरफ्तारी नहीं हुई है. महिला उपनिरीक्षक ज्योति देवकते मामले की आगे जांच कर रही है.