अमरावती

सिर फोडना मंजूर, पर हेल्मेट नहीं पहनेंगे!

5 माह में 277 हादसे, 163 मौते

* सर्वाधिक मौतें सिर पर चोट लगने से
अमरावती/दि.14 – इन दिनों सडकों पर होने वाले हादसों और ऐसे हादसों में होने वाली मौतों के आंकडों को चिंताजनक कहा जा सकता है. अकेले वर्ष 2022 में ही अमरावती जिले में कुल 589 सडक हादसे घटित हुए थे. जिनमें 358 लोगों की मौत हुई थी. वहीं जारी वर्ष के दौरान विगत 5 माह में 277 सडक हादसे घटित हुए है. जिनमें 163 लोगों की मौतें हुई है. मृतकों में 142 पुरुषों का समावेश था. जिनमें 75 फिसद से अधिक पुरुष अपने घर के कमावू सदस्य थे. साथ ही यह तथ्य भी सामने आया है कि, ऐसे सडक हादसों में अधिकांश मौतें सिर पर चोट लगने की वजह से हुई थी और मरने वालों में शामिल अधिकांश दुपहिया चालकों ने हादसे के वक्त अपने सिर पर हेल्मेट नहीं पहना हुआ था. अन्यथा उनकी जान बच भी सकती थी. यानि कुल मिलाकर स्थिति यह है कि, भले ही सिर फूट जाए और जान चली जाए, लेकिन लोगबाग हेल्मेट पहनने के लिए तैयार नहीं है.
* जनवरी से मई माह के दौरान घटित हादसे व मौते
महिना हादसे मौते पुरुष महिला
जनवरी 57 29 29 00
फरवरी 58 37 32 05
मार्च 49 26 23 03
अप्रैल 50 25 24 01
मई 63 46 34 12
कुल 277 163 142 21
* सर्वाधिक हादसे दुपहिया के
मई माह में घटित 63 सडक हादसों में सर्वाधिक 21 हादसे दुपहिया वाहनों के हुए. इसके साथ ही 12 हादसे ट्रक की वजह से हुए और 10 मामलो में कार के साथ हादसे हुए. इसके अलावा मिनी बस, ऑटो व ट्रैक्टर के साथ दो-दो, जीप के साथ 4 तथा टेम्पो व टैक्सी के साथ एक-एक हादसे घटित हुए.
* चालक की गलती से सर्वाधिक हादसे
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में मई माह के दौरान कुल 63 हादसे घटित हुए. जिसमें सर्वाधिक 47 हादसे वाहन चालक की गलती की वजह से हुए. इसमें से 33 हादसों में 38 लोगों की मौत हुई. वहीं तेज रफ्तार की वजह से घटित 16 हादसों में 8 लोगों की जान गई. इसके अलावा तेज रफ्तार वाहन चलाने की वजह से हुई 3 हादसों में 4 लोग स्थायी तौर पर विकलांग हो गए.
* सर्वाधिक हादसे राज्य मार्ग पर
मई माह के दौरान सर्वाधिक 35 सडक हादसे राज्य मार्ग पर घटित हुए. जिसमें अमरावती व दर्यापुर उपविभाग में 8-8 हादसे घटित हुए. इसके अलावा 11 हादसे राष्ट्रीय मार्ग पर घटित हुए. जिसमें से मोर्शी व चांदूर उपविभाग में 4-4 हादसे घटित हुए थे. इसके अलावा 63 में से 17 हादसे अन्य रास्तों पर घटित हुए.
ग्रामीण यातायात पुलिस द्बारा हमेशा ही अलग-अलग उपक्रमों के जरिए यातायात नियमों को लेकर जनजागृति की जाती है. ऐसे में बेहद जरुरी है कि, लोगबाग यातायात नियमों को लेकर सतर्क रहने के साथ ही वाहन चलाते समय इन नियमों का पालन भी करें. लेकिन इसके बावजूद विगत 5 माह के दौरान 277 हादसों में 163 लोगों की जान गई है.
– गोपाल उंबरकर,
पुलिस निरीक्षक,
ग्रामीण यातायात पुलिस विभाग.

Related Articles

Back to top button