अमरावती

नागपुरी गेट मार्ग बना लोगों के लिए सिरदर्द

आवागमन में हो रही समस्या

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२९ – नागपुरी गेट परिसर का मार्ग बीते कई दिनों से क्षेत्र वासियों के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है. यहां से वाहन लेकर जाते समय लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है.
गौरतलब रहे कि, हाल ही में नागपुरी गेट से नागपुरी गेट नाके तक के रोड का काम पूरा किया गया है. हालांकि यह रोड निर्माण कार्य परिसरवासियों को रास नहीं आया है. मार्ग बनने की प्रक्रिया को पूरे दो माह बीत गए है, लेकिन अब तक साइड ब्लॉक नहीं लगाया गया है. साथ ही 4 फीट रोड उंचा होने की वजह से भी नागरिकों की परेशानियां बढ गई है. इसकी वजह से यहां से छोटे-छोटे वाहन भी गुजर नहीं पा रहे है. इस मार्ग से हाथीपुरा व चांदनी चौक जाने का मुख्य मार्ग है. यहीं नहीं तो इसी मार्ग पर मस्जिद भी है, लेकिन इस मार्ग के किनारे नाली का पानी जम रहा है. जिससे यहां से वाहन लेकर गुजरने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड रहा है. इस मार्ग की चौडाई काफी कम रहने से एक दूसरे वाहन को आवागमन में भी दिक्कतें आ रही है. फिलहाल इस मार्ग की समस्या का निराकरण करने की मांग जोर पकडने लगी है.

Related Articles

Back to top button