अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

अकोली में मिली अज्ञात की सिर कटी लाश

पूरे परिसर में मचा हडकंप, घटनास्थल पर उमडी तौबा भीड

* यादव के खेत की पगडंडी पर दोपहर 3 बजे पडा मिला शव
* पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे मौके पर, जांच शुरु
अमरावती/दि.28 – स्थानीय अकोली परिसर की स्मशान भूमि के पास यादव नामक व्यक्ति के खेत की पगडंडी पर आज दोपहर एक व्यक्ति का सिर कटा हुआ शव पडा मिलने से पूरे परिसर में जबर्दस्त हडकंप व्याप्त हो गया. इसकी जानकारी मिलते ही जहां एक ओर शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारवकर सहित खोलापुरी गेट पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे. वहीं तब तक घटनास्थल पर आसपास के लोगों की अच्छी खासी भीड भी लग चुकी थी. ऐसे में पुलिस ने पूरे परिसर की बैरिकेटींग करते हुए श्वान पथक को बुलाकर जांच पडताल करनी शुरु की. लेकिन समाचार लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. साथ ही यह भी पता नहीं चल पाया था कि, इसकी इस तरह से निर्मम हत्या किसने व क्यों की.
इस संदर्भ में मिली विस्तृत जानकारी के मुताबिक अकोली परिसर के सर्वे नंबर-4/1 में नये सिरे से बसी श्रीकृष्ण नगरी में सहारन इंग्लिश स्कूल के पास स्थित स्मशान भूमि के निकट ही यादव नामक व्यक्ति का खेत है. जिसके चारों ओर तार की सुरक्षा बाड लगाई गई है और इसी सुरक्षा बाड से सटकर गुजरने वाली पगडंडी पर आज दोपहर 3 बजे के आसपास सफेद कुर्ता पायजामा पहने एक व्यक्ति का शव पडा दिखाई दिया. जिसे कुछ लोगों द्वारा पास जाकर देखने पर पता चला कि, उस शव का गर्दन की उपर सिर ही नहीं है और उक्त सिर कटे शव को वहां फेंककर उसके सिर को शायद कही अन्य ले जाकर फेंका गया है. सिर कटा शव देखकर परिसर में जबर्दस्त सनसनी फैल गई और कुछ लोगों ने तुरंत इसकी जानकारी खोलापुरी गेट पुलिस स्टेशन को दी. जिसके बाद सूचना मिलते ही खोलापुरी गेट पुलिस के पथक सहित शहर पुलिस उपायुक्त गणेश शिंदे व कल्पना बारावकर अपने दल बल सहित मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का मुआयना करते हुए सुराग ढुंढने हेतु डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया. इस समय घटनास्थल के आसपास उमड रही लोगों की भीड को नियंत्रित करने हेतु पुलिस को अच्छी खासी मशक्कत भी करनी पडी.
विशेष उल्लेखनीय है कि, जिस स्थान पर यह सिर कटी लाश मिली है. उस पगडंडी रास्ते से अमूमन किसी का आना जाना नहीं रहता. क्योंकि यह रास्ता कुछ ही दूरी तक साफ-सुथरा है और आगे झाडियों से घिरा हुआ है. इसके साथ ही घटना स्थल के करीब आधा किमी की दूरी पर देशी दारु की दुकान है और इस परिसर में केवल 4 घर ही बने हुए है. जिसके चलते यह पूरा परिसर लगभग सुनसान ही पडा रहता है. संभवत: यही वजह रही कि, पगडंडी के किनारे पडी रहने वाली सिर कटी लाश की जानकारी दोपहर 3 बजे के आसपास उजागर हुई. पंचनामें की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने लाश के आसपास से सत्तुर जैसे धारदार हथियार के साथ ही चश्मा व चप्पल जैसे साहित्य को बरामद किया. जिसे पुलिस डॉग को सुंघाएं जाने के बाद पुलिस डॉग ने देशी दारु की दुकान की ओर कुछ दूरी तक दौड लगाई. लेकिन इसके बाद पुलिस डॉग भी रुक गया. इसके चलते पुलिस को फिलहाल इस मामले में कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस के सामने फिलहाल सबसे बडी चुनौती मृतक की शिनाख्त करने को लेकर है. जिसके बाद यह पता लगाने का प्रयास भी किया जाएगा कि, आखिर इस व्यक्ति को किसने व क्यों मौत के घाट उतारा है. साथ ही साथ मृतक का सिर काटकर कहा ले जाया गया. उस कटे हुए सिर को बरामद करना भी पुलिस के लिए जरुरी है. ऐसे में पुलिस इस मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए तमाम आवश्यक प्रयास कर रही है.

Back to top button