अमरावतीमहाराष्ट्र

रिश्वत लेते हुए मुख्याध्यापक को रंगेहाथ पकडा

एसीबी की वरुड के नामदेव तुकाराम रडके हाईस्कूल में कार्रवाई

वरुड/दि.24– एसीबी के दल ने वरुड स्थित नामदेव तुकारामजी रडके हाईस्कूल मुख्याध्यापक योगेश जयकुमार बरडिया (54) को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए उनके कक्ष में ही रंगेहाथ पकड लिया गया.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की बेटी और बेटे दोनों एनटी रडके हाईस्कूल में पढते है. बेटी को नववीं में बेटे को पांचवीं कक्षा में प्रवेश मिला है. एनटी रडके हाईस्कूल वरुड शत-प्रतिशत अनुदानित शाला है. शिकायतकर्ता 19 जुलाई को स्कूल अपने बेटे का बोनाफाईड सर्टिफिकेट निकलवाने के लिए गया तब मुख्याध्यापक बरडिया ने शाला शत-प्रतिशत अनुदानित होने के बावजूद शिकायतकर्ता से एक हजार रुपए रिश्वत की मांग की शिकायतकर्ता ने इस बाबत अमरावती एसीबी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई. 23 जुलाई को इस शिकायत के संबंध में जांच की गई. तब एसीबी के दल ने शाला परिसर में जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से शाला में उनके कक्ष में एक हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहात पकड लिया. इस कार्रवाई से शाला व्यवस्थापन में खलबली मच गई है. यह कार्रवाई एसीबी निरीक्षक केतन मांजरे, योगेश दंदे, जवान वैभव जायले, आशीष जांबोले, विनोद रायपुरे, कुणाल काकडे, उपनिरीक्षक सतीश किटुकले ने की.

Related Articles

Back to top button