अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

कुएं से मिला मुख्याध्यापिका का शव

परतवाडा के निकट चांदूर बाजार नाका से तोंडगांव मार्ग की घटना

* नेर पिंगलाई निवासी संगीता देशमुख थी धामणगांव की जिप शाला में पदस्थ
* कुछ दिनों से महिला के तनाव में रहने की वजह आयी सामने, जांच जारी
परतवाडा/दि.11 – यहां से पास ही चांदूर बाजार नाका से तोंडगांव मार्ग पर गत्ते के कारखाने के पीछे स्थित खेत में एक महिला का शव बरामद होने से पूरे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया. मृत महिला की शिनाख्त नेरपिंगलाई निवासी संगीता अरुणराव देशमुख (52) के तौर पर हुई है, जो धामणगांव काटपुर की जिप शाला में मुख्याध्यापिका के तौर पर कार्यरत थी.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक आज 11 जुलाई की सुबह चांदूर बाजार नाका तोंडगांव मार्ग पर गत्ता कारखाने के पीछे खेत में स्थित कुएं में एक महिला का मृतदेह रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस का दल नाके पर पहुंचा. कुएं के पास ही उक्त महिला का मोबाइल व पहचान पत्र पडा मिला. जिससे मृतक महिला की शिनाख्त हो पायी. जिसके आधार पर संबंधित महिला के परिजनों को परतवाडा पुलिस द्वारा सुचित किया गया. परिजनों के मुताबिक संगीता देशमुख विगत कुछ दिनों से मानसिक तनाव मेें रहने की जानकारी सामने आयी है. वहीं नेर पिंगलाई में रहने वाली और धामणगांव काटपुर की जिप शाला में मुख्याध्यापिका के तौर पर कार्यरत रहने वाली महिला का शव अचलपुर के निकट सुनसान स्थान पर स्थित कुएं से बरामद होने के चलते कई तरह के सवालियां निशान उपस्थित हुए है. जिनकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.

Related Articles

Back to top button