* वणी शहर की घटना
यवतमाल /दि. 14– वणी शहर के जत्रा मैदान रोड के चौपाटी बार के पास गोवंश मवेशी के दो सिर बरामद हुए. पश्चात खलबली मच गई थी. गोवंश के सिर और मांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना प्रकाश में आने के बाद नागरिकों में तीव्र असंतोष फैल गया. हिंदुत्ववादी संगठना आक्रामक हो गई. इस प्रकरण में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. आठों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उनकी जमानत मंजूर कर ली गई.
शनिवार 11 जनवरी की शाम 5 बजे जत्रा मैदान रोड के चौपाटी बार के पास सडक किनारे कुछ युवकों को गोवंश के दो सिर पडे दिखाई दिए. यह युवक गोवंश के सिर के साथ सेल्फी निकाल रहे थे. यह बात सडक से गुजरने वाले नागरिकों को दिखाई दी. गोवंश के सिर के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह खबर संपूर्ण शहर में हवा की तरह फैल गई. गोवंश मवेशियों के सिर सडक पर पडे रहने की जानकारी हिंदुत्ववादी संगठना को मिलते ही संगठना के कार्यकर्ता बडी संख्या में घटनास्थल पर जमा हो गए. संगठना के कार्यकर्ताओं ने परिसर की तलाशी ली तब उन्हें जत्रा मैदान परिसर में भारी मात्रा में गोमास पडा दिखाई दिया. साथ ही वहां के एक टीन के शेड में गोवंश के सैकडों सिर और हड्डीयां दिखाई दी. इस कारण कार्यकर्ता काफी संतप्त हो गए. जत्रा मैदान परिसर में अभी भी बूचडखाना चलाकर गोवंश की कटाई किए जाने की बात सामने आने से कार्यकर्ता काफी आक्रामक हो गए. घटनास्थल पर हजारों की संख्या में उपस्थित नागरिकों ने संतप्त प्रतिक्रिया दी. घटना की जानकारी मिलते ही उपविभागीय पुलिस अधिकारी गणेश किंदरे और थानेदार अनिल बेहेरानी घटनास्थल आ पहुंचे. घटनास्थल पर हिंदुत्ववादी संगठना के असंख्य कार्यकर्ता और हजारो नागरिक मौजूद थे. पुलिस को इन सभी के रोश का सामना करना पडा. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद पुलिस ने संबंधितों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस घटना के कारण संतप्त हुई भीड को शांत करने का प्रयास किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर तगडा बंदोबस्त तैनात रखा था. पुलिस ने पूरी रात अभियान चलाकर इस प्रकरण में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पश्चात इन आरोपियों को न्यायालय में पेश करने पर उनकी जमानत मंजूर कर ली गई. आरोपियों की तलाश के लिए यवतमाल एलसीबी का दल वणी में डेरा जमाए हुए था. मुख्य आरोपी फरार बताया जाता है.