अमरावती

डॉ. वैभव देवगिरकर को स्वास्थ्य दूत सम्मान

अमरावती/दि.5 – कोरोना काल में असामान्य काम कर राष्ट्रीय मेडिकल आयकॉन के भारत के 21 लोगों की सूची में स्थान प्राप्त करने वाले डॉ. वैभव देवगिरकर को स्वास्थ्य दूत सम्मान से सम्मानित किया गया. उनके कार्यों की दखल लेते हुए आम्ही सार्‍या सावित्री फाऊंडेशन व्दारा उन्हें मजीप्रा के मुख्य अभियंता विवेक सोलंके के हाथों स्वास्थ्यदूत यह सम्मान देकर गौरवान्वित किया गया.
इस समारोह में विदर्भ के साहित्यकार सतीश तराल,गैलेक्सी हॉस्पीटल के संचालक डॉ.आशिष डगवार,पंजाबराव पवार,दिलीप चव्हाण,दीपक पटाले,कृष्ण गभणे,पंकज ढोक,पांढरे,टिकमसेठ वनवानी,विशू मालवे,विलास पवार उपस्थित थे.कार्यक्रम की सफलतार्थ निवृत्ति चव्हाण,योगेश देशमुख,चंद्रशेखर देशमुख, विकास देशमुख ने सहकार्य किया.

Back to top button