अमरावती

जिप शाला बर्‍हाणपुर में स्वास्थ्य व स्वच्छता विषयक मार्गदर्शन

मोर्शी/ दि. 9 – तहसील के जिला परिषद प्राथमिक शाला, बर्‍हाणपुर में 6 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग, उपजिला अस्पताल की ओर से आयोजित शालेय स्वास्थ्य जांच उपक्रम अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य व स्वच्छता विषयक मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
कार्यक्रम की शुरूआत उपस्थित मान्यवरों के हस्ते क्रांतिज्योती सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा का पूजन कर की गई. विद्यार्थियों को निरोगी व सुदृंढ जीवन के लिए दैनिक जीवन में किन बातों की सावधानी रखनी चाहिए. इस दृष्टिकोण से विद्यार्थियो को स्वास्थ्य व स्वच्छता विषयक मार्गदर्शन किया गया तथा सभी विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई. विद्यार्थियों को नियमित स्वच्छ हाथ धोना, स्वच्छता का पालन करना, स्वास्थ्य का ध्यान रखना आदि मार्गदर्शन इस कार्यक्रम में किए गए.
इस समय विद्यार्थियों को स्वास्थ्य विषयक समस्याओं का निराकरण कर उपस्थित पालकों का मार्गदर्शन किया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख मार्गदर्शक डॉ. दिलीप टिंगणे, जयश्री बेलसरे, स्वास्थ्य सेनिका स्नेहल खेरडे, दिलीप चांदुरे, सहायक शिक्षक डॉ. निलेशकुमार इंगोले, अंगणवाडी सेविका स्नेहल ढगे, मनोरमा इसल, पालक दर्शना भागवत, वर्षा ढेवले, कामिना वाकपैजन, विद्यार्थी उपस्थित थे.

 

 

Back to top button