पुलिस कर्मियों को दी जाए स्वास्थ्य एवं आवास सेवा
अमरावती/दि.20– केंद्रीय मानव अधिकारी समीक्षा संगठन द्बारा जिलाधीश के जरिए राज्य के मुख्यमंत्री के नाम भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि, शहर सहित ग्रामीण पुलिस ने काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों को सभी सुविधाओं से युक्त आवास योजना का लाभ दिया जाए. साथ ही 35 वर्ष की सेवा से निवृत्त होेने वाले पुलिस कर्मियों को वृद्धावस्था में होने वाली बीमारियों के इलाज हेतु 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
जिलाधीश कार्यालय पहुंचकर अपना निवेदन देते हुए संगठन के विदर्भ प्रदेश उपाध्यक्ष महेंद्र सरकटे ने कहा कि, पुलिस कर्मचारियों द्बारा काफी कम वेतन में अपना कामकाज किया जाता है. ऐसे में अपने बुढापे के लिए कुछ भी नहीं बचा पाते है. ऐसे में पुलिस कर्मचारियों को सेवानिवृत्त पश्चात भी महात्मा ज्योतिबा फुले योजनांतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ मिलना चाहिए. इसके साथ ही सेवा में रहने वाले पुलिस कर्मचारियों को सभी सुविधाओं से युक्त आवास योजना का लाभ दिया जाना चाहिए.