अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – जेसीआई अमरावती यूथ विंग व्दारा विगत 30 अगस्त से 1 सितंबर तक जेसीआई अमरावती यूथ विंग चेयरपर्सन अनुश्री गुप्ता और उनकी टीम ने तीन दिनों तक हेल्थ एंड न्यूट्रीशन वर्कशॉप कार्यक्र्रम जूम पर लिया. यह वर्कशॉप ट्रेनर प्रीतेश तायडे व ममता चौहान व्दारा लिया गया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रुप में पास्ट जेसीरेट चेयरपर्सन रश्मी लढ्ढा उपस्थित थे. इस समय ट्रेनर ममता चौहान व प्रीतेश तायडे ने प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी. कार्यक्रम में 50 से अधिक लोग सहभागी हुए. इस वेबिनार का महाराष्ट्र के साथ ही अन्य राज्यों के लोगों ने भी लाभ लिया. यूथ विंग कोऑर्डिनेटर नयन काकानी के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में जेसीआई अमरावती प्रेसीडेंट सतोष मालानी, जिज्ञा देसाई, जयेश पनपालिया,सीमा बेहरे, जयश्री शाहकार, रश्मी लड्ढा, प्रवीणा बजाज, आईपीपी अभिषेक नाहटा उपस्थित थे.
कार्यक्रम में विषिता समदरिया, नेहा नाहटा, चंचल तापड़िया, सतीश कडू,प्रसन्ना गांधी,अतुल लवंगे,संगीता राठी, वर्षा काकानी, जसीआई सदस्यों, नॉन जेसीआई सदस्यों, डीपीएस स्कूल के विद्यार्थियों ने सहयोग दिया.जेसी आस्था का पठन मीनल देसाई ने,संचालन अनुश्री गुप्ता व आभार प्रदर्शन अनघा यावले ने किया. इस अवसर पर आदर्श बेहरे,आर्यन बेहरे,रिद्दिम समदरिया,मल्हार शाहकार,अवंतिका गुप्ता व अन्य छात्र उपस्थित थे.कार्यक्रम को सफल बनाने सुमन गुप्ता, युगंधरा भूताड, अनघा यावले, उन्नति राठी ने प्रयास किया.