अमरावतीमहाराष्ट्र

स्वास्थ्य व अध्यात्म विकास शिविर प्रारंभ

डॉ. गोपाल शास्त्री, श्यामा दीदी द्बारा मार्गदर्शन

* सैकडों माहेश्वरी भाईयों-बहनों की उपस्थिति
अमरावती/ दि. 3– बिना दवाई रोग मुक्ति का नारा देकर निरोग संस्था अमरावती ने माहेश्वरी भवन में आज से सात दिवसीय स्वास्थ्य व अध्यात्म विकास शिविर का आयोजन किया. उसका प्रारंभ सबेरे 8 बजे मान्यवरों की उपस्थिति में किया गया. माहेश्वरी पंचायत पदाधिकारियों के साथ ही मंच पर प्राचार्य डॉ. विजयकुमार भांगडिया, सचिव सुरेश साबू, सुरेशचंद्र करवा, नंदकिशोर राठी, ललित सांगाणी, राधेश्याम भूतडा, शिविर के मार्गदर्शक मेरठ से पधारे डॉ. गोपाल शास्त्री आदि विराजमान थे.
सैकडों की संख्या में क्षेत्र के लोग और माहेश्वरी बंधु भगिनी शिविर में भाग ले रहे हैं. जिसमें मानस योग साधना बतलाई जा रही है. डॉ. शास्त्री साइंटीफिक स्पिरिच्युअलीजम के बारे में मार्गदर्शन कर रहे है. साथ साथ में योगा के आसन भी बताए जा रहे हैं. पहला दिन होने से सभी साथियों को रक्तजांच, ब्लडप्रेशर जांच और वजन करवाया गया. साथ दिनों बाद होनेवाले बदलाव को भी दर्ज किया जायेगा.
शिविर में आदर्श भोजन बनाने की विधी बताई जा रही है. सात दिनों के कार्यक्रम में सबेरे पत्तियों का रस, दोपहर में सलाद और शाम में नाश्ता तथा रात्रि में संतुलित स्वादिष्ट भोजन का समावेश हैं. बाहर गांव से आए साधकों की निवास व्यवस्था माहेश्वरी भवन में की गई है.

Back to top button