अमरावती/दि.20 – स्थानिक इतवारा बाजार स्थित बीजासेन माता मंदिर में धीरज बसेरिया और सुरेंद्र शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता इनके सहयोग से माता के मंदिर में भव्य आरोग्य शिभीर का आयोजन किया गया. जहा विशेष तौर पर उपमहापौर कुसुम ताई और भाजपा महासचिव सविता विजय ठाकरे और सहयोगी संजय सिंह येवतीकर, रवि ठाकुर चांदुर बाजार चेतन जायभाये, गुंजन ठाकुर, शारदा पालवे आदि मान्यवर इस आरोग्य शिविर में उपस्थित थे.
महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के लिए किस तरह जागृत रहना चाहिए और अगर यह परिवार के लिए ज्यादातर समय देते है, तो कुछ समय खुद के लिए निकलकर अपने आपको निरोगी स्वस्थ रखे, यहीं नहीं मशीन द्वारा चेकअप कर महिलाएं को उनके शरीर में क्या बीमारी है, उन्हे किस तरह से स्वास्थ पर ध्यान देना चाहिए, इस विषय में उन्होंने जानकारी दी. इस आरोग्य शिविर में हमारे उपमहापौर कुसुम साहू, भाजपा महासचिव सविता ठाकरे ने भी गुंजन ठाकुर का मार्गदर्शन किया और आरोग्य की जानकारी दी. इस शिविर में कुसुम साहू ने भी विशेष लाभ लिया. गुंजन ठाकुर विशेष तौर पर औरंगाबाद की स्वास्थ्य सलाहकार है, जिन्होंने हमारे अमरावती में भी शिविर लिया और महिला ही नहीं पुरुषों ने भी इस शिविर ला लाभ लिया. इस तरह से शिविर का आयोजन 2 बजे से 5 बजे तक आयोजन हुआ. जिसमें संजय येवतीकर, धीरज बसेरिया, सुरेद्र शर्मा, रवि ठाकुर, चांदूर बाजार इन सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विशेष सहभाग ओर सहयोग देकर कार्यक्रम की शोभा बड़ाई, गुंजन ठाकुर ने हमारे अंबानगरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लिया. उनका भी आभार बीजासेन माता मंदिर के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया तथा इस तरह कार्यक्रम का आयोजन हुआ.