स्वामी शिवभजनजी महाराज के निर्वाण दिवस पर स्वास्थ्य शिविर अनेकों लाभान्वित
विशेषज्ञों ने दी सेवा, जनकल्याण सुविधा शिविर का भी आयोजन
अमरावती/दि.२०- १००८ सतगुरु स्वामी शिवभजन जी महाराज जी के महानिर्वाण दिवस के दूसरे दिन सुबह ९ बजे आरती व सत्संग हुआ. जिसमें विशेष तौर पर राजकोट से पधारे महापुरुष जगजीवन लाल, रायपुर से वासुदेव लाल, औरंगाबाद से तीरथ दास, हरे कृष्ण संस्था नांदेड एवं नासिक से पधारे महापुरुषों ने आशीर्वचन दिए. तदुपरांत १४ नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए गए. इस शिविर में विविध स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर में डॉ. नीरज राघानी, डॉ. रोशन चांदवाणी, डॉ. मनोज आडवाणी, डॉ. अंशु चांडक, डॉ. जयश्री इंगोले, डॉ. अंशु चांडक, डॉ. सुशील राजपूत, डॉ. विनीता राजभूत, डॉ. गणेश डॉ. कुनाली लाहाने, डॉ. जिया बुधवानी, डॉ. हितेश गुलहाने, डॉ. धनंजय देशमुख, डॉ. वैभव लहाने आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं.यह कार्यक्रम परम पूज्य संत श्री डॉ. संतोष जी महाराज जी के मार्गदर्शन व पावन सानिध्य में संपन्न हुआ. उन्होंने अपने आशीर्वचन में बताया कि, शिवधारा संस्था एक आध्यात्मिक एवं सेवाभावी, परोपकारी संस्था है. जो कथा सत्संग में कहा जाता है, वह करने का प्रयास ही इस कार्यक्रम की रचना है. विधायक रवि राणा ने कहा कि, मैं शिवधारा का एक सदस्य हूं एवं यहां के सेवा कार्य देखकर मेरे मन को प्रसन्नता होती है. इच्छा होती है कि ज्यादा से ज्यादा समय तक इन सेवा कार्य में सम्मिलित रहूं. सांसद डॉ. अनिल बोंडे ने कहा कि, महाराज श्री खुद एक डॉक्टर हैं. उनको मरीजों की तकलीफों का भी पता है. इसलिए सत्संग कथा के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र में जो यह कार्य वो कर रहे हैं, वह सराहनीय है. जनसेवक महेश मूलचंदानी की पहल पर इस इस स्वास्थ्य शिविर एवं भारत सरकार विविध जनकल्याण सुविधा शिविर अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, मतदान कार्ड, अभय योजना, लाइट बिल पर मोबाइल नंबर लिंक आदि कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक रवि राणा के हाथों किया गया. इस अवसर पर प्रमुख उपस्थिति के रुप में नानकराम आहूजा, विशेष अतिथि सांसद डॉ. अनिल बोंडे, डॉ. श्याम राठी, सुभाष तलडा, चंद्रकांत जजोदिया, नागपुर से पधारे सीए नारायण डेमले, अशोक रामानी, पूर्व नगरसेवक चेतन पवार, प्रशांत वानखेडे आदि उपस्थित थे.कार्यक्रम का शुभारंभ सदगुरुदेव भगवान जी को माला अर्पण, दीप प्रज्वलन से हुआ. कार्यक्रम में जयपाल दास नवलानी, संस्था के पदाधिकारी हरीश आडवाणी, सुरेंद्र खत्री, अनूप नवलानी, संतोष नथानी, मोहनलाल मंधान, डॉ. रोशन चंदवानी, अमरलाल बख्तयार, कैलाश पंछी, राजू आछडा, परमानंद खत्री, दिनेश खोतवानी, जवाहरलाल टावरानी, राजू राजदेव, शिवधारा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अनिल पंजवानी, जगदीश घुंडियाल के साथ-साथ राजकोट, रायपुर, औरंगाबाद, धुलिया, सूरत, उल्हासनगर, अकोला, वणी, परतवाडा, यवतमाल, बल्लारशाह, दोंडाईचा, नंदूरबार, जबलपुर, मलकापुर, मुर्तिजापुर, श्रीगंगानगर, निंबहडा आदि नगरों पधारे भक्त उपस्थित थे.