अमरावती

शिवधारा फाउंडेशन द्बारा स्वास्थ्य शिविर

320 मरीजों ने लिया लाभ

अमरावती/दि.3– शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्बारा शुरू नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लिया गया. इस शिविर में 320 मरीजों ने लाभ लिया. स्थानीय कृष्णानगर गली क्रमांक 2 स्थित केंद्र में है. स्वास्थ्य जांच शिविर लिया गया था.  शिविर दोरान 100 नागरिकों की नेत्र जांच की गई. जांच दौरान देखी जानेवाली मरीजों की शस्त्रक्रिया द्बारकानाथ कॉलनी स्थित शिवधारा नेत्रालय में की जायेगी. कोई भी शुल्क न लेकर यह शस्त्रक्रिया की जायेगी. यह शस्त्रक्रिया बिना टाके के फेको मशीन द्बारा की जायेगी. यदि ऑपरेशन होगा तो स्पष्ट बताया जायेगा.

शिविर दौरान विशेषज्ञ डॉ. वनी करनानी ने मधुमेह, ब्लडप्रेशर आदि की जांच करके संबंधितों को अच्छी सलाह दी.इसके अलावा युरिक अ‍ॅसिड टेस्ट, ब्लड शुगर टेस्ट तथा अन्य जांच भी की गई. कुल 320 मरीजों ने इस शिविर का लाभ लिया. शिविर में सेवा देनेवाले डॉक्टरों का शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्बारा शाल, श्रीफल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया.

इस समय संत डॉ. संतोषदेव महाराज, चेतनदास करनानी, लक्ष्मणदास पोपटानी, सुंदरदास कटिहार, चंदू इसरानी, अशेाक बजाज, सुदामा खत्री, रोहित कापडी, शिवधारा स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष अनिल पंजवानी उपस्थित थे.
* डॉ. संतोषदेव महाराज द्बारा स्वास्थ्य सेवा- शिवधारा मिशन फाउंडेशन द्बारा जगह- जगह स्वास्थ्य सेवा की जाती है. इस फाउंडेशन द्बारा महाराज रूपभजन चॅरिटेबल हॉस्पिटल भी (दरोगा प्लॉट, राजापेठ) चलाए जाते है. इस हॉस्पिटल में सभी प्रकार की बीमारी का निदान कर मरीजों पर उपचार किया जाता है. इसके लिए अगले उपचार के लिए इसी अस्पताल की श्रृंखला में अन्य अस्पताल द्बारा भी सेवा की पूर्ति की जाती है.

Related Articles

Back to top button