अमरावतीमहाराष्ट्र

बुजुर्गों के लिए स्वास्थ्य शिविर कल

विलपॉवर ह्युमनिटेरियन फाउंडेशन का आयोजन

अमरावती/दि.25-विलपॉवर ह्युमनिटेरियन फाउंडेशन की ओर से 26 जनवरी को शाम 4 से 6 बजे तक विशेष वैद्यकिय शिविर का आयोजन किया है. बडनेरा के मधुबन वृद्धाश्रम के बुजुर्गों के लिए यह शिविर आयोजित किया है. शिविर के माध्यम से वृद्धजनों के लिए उनकी स्वास्थ्य विषयक जरूरतें पूर्ण करने पर ध्यान केंद्रीय किया जाएगा.

Back to top button