स्वास्थ्य शिविर को मिला भारी प्रतिसाद, 3803 ने लिया लाभ
संत कंवरराम साहिब का बलिदान दिवस मनाया
-
सिंधी महिला समाज का सराहनीय कार्यक्रम
अमरावती/दि.8 – अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के बलिदान दिन के अवसर पर स्थानीय कंवर नगर स्थित पूज्य डेवरी साहिब में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. एक दिवसीय जांच शिविर अपने आप में एक ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा. सिंधी महिला समाज के नियोजन में आयोजित इस शिविर में 3 हजार 803 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य जांच का लाभ लिया. सिंधी महिला समाज और संत कंवरराम धाम ट्रस्ट व्दारा आयोजित संयुक्त कार्यक्रम की सभी उपस्थित मान्यवरों ने सराहना की.
स्थानीय कंवर नगर स्थित पूज्य डेवरी साहिब में रविवार को सुबह 11 से शाम 5 बजे तक आयोजित निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर का संत साई जशनलाल के सुपुत्र किशनलाल, साईं जशनलाल मोरडिया, ज्योति मोरडिया, पं. महेश शर्मा व संतोष सबलानी के हाथों संत कंवरराम सहिब की प्रतिमा पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर विधिविधान से उद्घाटन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित डॉक्टरों ने संतों की आरती में सहभागी होकर इस मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर की शुरुआत की. मेगा शिविर में जनरल चेकअप के अलावा महिला से जुड़े रोग, बालरोग, हृदय रोग, त्वचा रोग, नेचरोपैथी, फिजियोथेरेपी, नेत्रजांच दंत रोग, किडनी व मधुमेह, न्यूरो समस्या से जुड़े विशेषज्ञों ने अपनी अपनी सेवाएं दी. इसके अलावा रेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट, एक्युपंचारिस्ट, डाइटीशियन, पैथोलॉजिस्ट ने विविध मरीजों की जांच कर औषधि उपचार हेतु मार्गदर्शन दिया. मेगा शिविर में डॉ. रोमा बजाज, डॉ. प्रकाश राधानी, डॉ. शिल्पा दारा, डॉ. तुषार तरडेजा, डॉ. अनिल हरवानी, डॉ. अंकित हरवानी, डॉ. प्रवीण चावडे, डॉ. विजय बख्तार, डॉ. नीरज राधानी, डॉ. अरुण हरवाणी, डॉ. दिलीप पारवाणी, डॉ. सिकंदर आडवाणी, डॉ. एस. के. पुंशी, डॉ. पुष्पा सेवानी, डॉ. अनीता हरवानी, डॉ. विनीता भुतडा, डॉ. पूजा सेवानी, डॉ. अंकुर व डॉ. ज्योत्स्ना गुप्ता, डॉ. रोशन चांदवानी, डॉ. राहुल आडवाणी, डॉ. जुड़ी व डॉ. अनुषा बजाज, डॉ. गिरीष बख्तार, डॉ. टिव्वल बख्तार, डॉ. शालिनी हरवाणी, डॉ. सुशील भुतडा, डॉ. अनिल बजाज, डॉ. वंदना खेमानी, राहूल श्याम धामेचा, अनिल पंजवानी, डॉ. पंकज घुडियाल व डॉ. नितिन सेवानी, डॉ. विन्नी रापानी ने अपनी मौलिक सेवाएं देकर मरीजों की जांच करवाई.
एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर में 300 मरीजों का जनरल चेकअप, 1 हजार 450 की नेत्रजांच, 25 की किडनी जांच 25 की मधुमेह जांच, 107 का ईसीजी, 120 की रेडियोलॉजी, 60 बच्चों की बालरोग समस्या का निदान, 90 की दंत रोग चिकित्सा जांच, 25 की न्यूरोलॉजी जांच, 50 महिलाओं की विविध समस्या संबंधि जांच, 50 ने डाइटीशियन की सलाह 570 मरीजों की हृदय रोग जांच, 200 मरीजों को निःशुल्क एक्युपंक्चर, 518 को नेचरोपैथी का लाभ, 25 की त्वचा रोग जांच, 90 की अस्थिरोग जांच, 200 को चश्मे के नंबर वितरित किये गये. इस संपूर्ण शिविर को जेनिथ अस्पताल की टीम के साथ सरस्वतीबाई प्रेमचंद हरवाणी चैरिटेबल ट्रस्ट का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ. इस शिविर में मुर्तिजापुर, अकोला, आर्वी, धामणगांव रेलवे, चांदूर रेलवे कारंजा लाड, परतवाडा जैसे विविध शहरों से आये मरीजों ने जांच का लाभ लिया. शिविर का संचालन डॉ. लुवना फारुकी तथा आभार जुम्मनदास बजाज ने माना शिविर को सफल बनाने में संजीवनी नेचरोपैथी की संचालिका डॉ. रोमा बजाज व रीटा हरवानी, उषा हरवानी, अनीता गगलानी, नेहा धामेचा, सरला कोटवानी, खुशी कुकरेजा, जुमनदास बजाज, राजू राजदेव, राजेश तरडेजा, विनोद खत्री, भगत लक्की दादलानी के साथ समाज के सभी महिला-पुरुष व गणमान्यों ने उपस्थिति दर्ज कर अथक परिश्रम किये. शिविर के अंत में सभी डॉक्टरों का शाल व स्मृतिचिन्ह देकर सत्कार किया गया. कार्यक्रम में चावंडे, कलिनी हरवानी, भक्ति हरवानी, डॉ. मनीष तरडेजा, डॉ. सिमरन खत्री, राहुल आडवानी, ट्विकल बख्तार, आस्था बत्रा, अंकुश गायकी, डॉ. शिल्पा दारा, दिलीप पारवानी, गिरीश बख्तार, प्रकाशचंद धोनेड़, भाजपा के शहराध्यक्ष किरण पातुरकर, गजानन देशमुख, सावलानी, दीपक तलडा, नरसिंहदास, चंदरलाल मकवानी, राजकुमार बत्रा, मनोहर झांबानी, विशाल राजानी, अनिल तरडेजा, कमलेश बजाज, डेटाराम मनोजा, श्रीनंद फुलवानी, प्रकाश शोभानी, राजकुमार खत्री (दस्तुरनगर), पूर्व पार्षद सुरेंद्र पोपली, कोटूराम रायचंदानी, सुदामचंद तलडा, लीलाराम कुकरेजा, पूर्व पार्षद प्रशांत वानखडे, पद्मजा कौडण्य, जयश्री मोरय्या, शमनलाल खत्री, राजकुमार लुल्ला, प्रकाश नाथानी, पूज्य पंचायत कंवर नगर के पूर्व अध्यक्ष एड. वासुदेव नवलानी, नंदलाल खत्री, किशनलाल तरडेजा, विजय पमनानी, मोरुलाल मंधान, वासुदेव झांबानी, चांदवानी, विनीता राजपूत, जगताराम सावलानी, ऋषि खत्री, डॉ. लवनकर, सुनील राजपूत, प्रतीक लवणकर, उषा गजभिये, सुमार तरडेजा, चंदन आडवानी, अशोक कुकरेजा, प्रकाश मुंदरानी, ईश्वर माखीजा, आनंद ममतानी, विक्री तलवानी समेत समाज के विविध वर्ग के मान्यवरों ने शिविर को भेंट देकर स्वास्थ्य सेवा कार्य की सराहना की.
संतों के नामस्मरण से कार्य संभव हो जाते है- डॉ. रोमा बजाज
प्रस्तावना में डॉ. रोमा बजाज ने कहा कि, संतों के नामस्मरण से असंभव कार्य भी संभव हो जाते है. अमर शहीद संत कंवरराम साहब के बलिदान दिवस निमित्त हमें फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प लेने का मौका मिला है. संत कंवरधाम ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने जो विश्वास दिखाया है, उसके कारण सिंधी महिला समाज के लिए गौरवशाली अवसर है. साई के जयंती महोत्सव में हमने हर साल चिकित्सा शिविर का आयोजन करते हैं. जिसका हजारों लोगों ने लाभ लिया है. चिकित्सा जगत के सभी पैथी के डॉक्टरो ने अपनी सेवा दी है. वास्तव में सेवा भाव को कर्म नहीं, नारायण स्वरूप देखकर हमें मरीजों की सेवा करनी चाहिये. अमर शहीद संत कंवरराम साहिब के जीवन का अध्ययन करें तो पायेंगे कि, उन्होंने हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की सेवा की है. समाज में जहां अभाव है, वहां अभावग्रस्त की सेवा करना, उनके जीवन में सुख विकास लाना एक छोटी सी कोशिश है. हम ईश्वर का कार्य समजकर सेवा करेंगे तो ही हमें हर कार्य करने की ऊर्जा मिलेगी. सेवा ही पुण्य का दूसरा नाम है. निःस्वार्थ भाव से की सेवा का कोई मोल नही होता, वह अनमोल होती है. फ्री निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प में सिंधी महिला समाज की मेरी सभी सखियां और सहयोगी तथा इस शिविर में पधारे सभी डॉक्टर्स की सेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया.