बजरंग मंडल में स्वास्थ शिविर

चैरिटी कमिश्नर ठाकरे ने दी भेंट

अमरावती/दि.13– अंबागेट के भीतर बजरंग गणेश मंडल में आज स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें खून की नाना प्रकार की टेस्ट, दांतो की जांच, हड्डियों की जांच विशेषज्ञ, पैथोलॉजिस्ट व्दारा निशुल्क की गई. इस समय धर्मदाय आयुक्त संभाजी ठाकरे ने मंडल और स्वास्थ शिविर को भेंट दी. मंडल की ओर से ठाकरे को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया. बजरंग मंडल के सभी पदाधिकारी और मान्यवर इस समय उपस्थित थे. उल्लेखनीय हैं कि बजरंग मंडल ने गणेशोत्सव को हमेशा ही नये आयाम देने का प्रयत्न किया हैं. लीक से हटकर कार्यक्रम आयोजित करने के साथ गणपति झांकी में भी कल्पना शिल्ता और रचना धर्मिता का परिचय मंडल ने दिया हैं.

Back to top button