अमरावती
कल जुनी बस्ती बडनेरा में स्वास्थ्य शिविर

अमरावती/दि.18– तुषार भारतीय मित्र परिवार और शालिनी मेघे अस्पताल द्वारा कल रविवार 19 नवंबर को सुबह 9 से दोपहर 4 बजे दौरान तेलीपुरा, जुनी बस्ती, बडनेरा स्थित मनपा शाला क्र.23 में भव्य स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया है. जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर्स मरीजों की जांच करेंगे. रक्तदाब, वजन, शुगर, सीबीसी, एचबी, थायराईड, महिलाओं की समस्याएं, ह्दयरोग आदि के साथ ही दात और आंखों की भी नि:शुल्क जांच व उपचार किया जाएगा. तुषार भारतीय ने अधिकाधिक संख्या में लोगों से स्वास्थ्य जांच शिविर का लाभ लेने कहा है. जरूरत पडने पर शल्यक्रिया भी नि:शुल्क किए जाने की जानकारी भारतीय ने दी.