
अमरावती/दि.6-स्थानीय होमियोपॅथीक स्टडी सर्कल प्रस्तुत मोहोड्स एडवान्स क्लिनिक द्वारा विश्व महिला दिन निमित्त 8 मार्च को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया है. इस शिविर में मुख्यत: संधिवात, स्त्रिरोग, एसीडीटी, अॅलर्जी, आदि विविध बीमारियों की जांच व उपचार कर मार्गदर्शन किया जाएगा. शिविर में डॉ. प्रिया मोहोड उपस्थित रहेंगी. यह शिविर डॉ. मोहोड एडवान्स काम्प्युटराइज्ड कन्सलटन्सी, विवेकानंद कॉलनी, अहिल्या मंगल कार्यालय के सामने, रूख्मिणी नगर, अमरावती में आयोजित किया है.