अमरावतीमहाराष्ट्र

दीक्षाभूमी जाने वाले अनुयायियों के लिए स्वास्थ शिवीर समय की जरुरत

विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा

* प्रज्ञास्पर्श संस्था की ओर से अनुयायियों के लिए भोजनदान व स्वास्थ शिविर का आयोजन
* सांसद बलवंत वानखडे की रही उपस्थिती
नांदगांव पेठ/दि.19– धम्मचक्र प्रवर्तन दिन निमित्य दीक्षाभूमि नागपुर में डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, तथागत गौतम बुध्द को अभिवादन करने के लिए लाखों अनुयायी वाहन से जाते है. उनके लिए अनेक सामाजिक संस्था, संगठन महामार्ग पर हर वर्ष भोजन की व्यवस्था करते है. मगर प्रज्ञा स्पर्श बहुउद्देशीय संस्था ने लगातार अनेक वर्षो से अनुयायियों की फिक्र करते हुए भोजन व्यवस्था व स्वास्थ शिविर आयोजित करती है. सही अर्थ में सामाजिक ऋण चुकाने का प्रामाणिक प्रयत्न करते हुए अनुयायियों के लिए महामार्ग पर स्वास्थ शिविर, स्वास्थ व्यवस्था रहना समय की जरुरत है. ऐसा वक्तव्य तिवसा विधानसभा क्षेत्र की विधायक एड. यशोमती ठाकुर ने व्यक्त किया. प्रज्ञा स्पर्श बहु. संस्था नांदगांव पेठ की ओर से आयोजित भोजनदान व स्वास्थ जांच शिविर कार्यक्रम के अवसर पर विधायक यशोमती ठाकुर ने भेंट दी. ठाकुर ने दीक्षाभूमि जाने वाले अनुयायियों को शुभेच्छा भी दी. इस अवसर पर जिले के सांसद बलवंत वानखडे के हाथों से भोजनदान वितरित किया गया.
दशहरे के दिन देश के विविध क्षेत्रों से आंबेडकर अनुयायी महामार्ग से नागपुर की ओर दीक्षाभूमि पर अभिवादन करने पहुंचते है. नांदगांव पेठ टोलनाके पर हर वर्ष प्रज्ञास्पर्श बहुउद्देशीय संस्था की ओर से अनुयायियों के लिए भोजन दान व स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाता है. टोल नाके के समीप आयोजित कार्यक्रम को असख्य अनुयायी रुककर भोजन का स्वाद लेते है. साथ ही विधायक यशोमती ठाकुर के स्वास्थ वारी में वैद्यकीय टीम जाने वाले सभी अनुयायियों की जांच कर उनको मुफ्त दवाई भी वितरित करते है. दो से तीन हजार अनुयायी इस समय इस कार्यक्रम में उपस्थिती दर्शाते हुए कार्यक्रम का लाभ लेते है. इस समय सरपंच कविता डांगे, उपसरपंच मजहर खां सफदर खां, पूर्व जिप सदस्य नितीन हटवार, बालासाहब देशमुख, राजेश बोडखे, विनोद डांगे, प्रा. मोरेश्वर इंगले, श्रीधर राऊत, किशोर राऊत, सचिन हटवार, राजेन्द्र तुले, मंगेश गाडगे, गजानन शेंदरकर, मनीष साठे सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के मान्यवरों ने भेंट दी.
कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रज्ञा स्पर्श बहु. संस्था के सुमेध कांबले, मंगेश तायडे, धीरज गवई, अर्जुन युवनाते, ऋषिकेश लावरे, दिनेश खडसे, सचिन कांबले, मनोज गडलिंग, राहुल कांबले, अतुल गडलिंग, सचिन गडलिंग, अनिरुध्द कांबले, निलेश कांबले, राजू राऊत, योगेश कुकडे, आदर्श डोंगरे, धीरज डोंगरे, विकास गडलिंग, दिनेश कांबले, गणेश कांबले, आयुष्य कांबले, शैलेश गडलिंग, अमोल कांबले, सुशीला कांबले, राजनंदिनी कांबले, सुजाता कांबले, शिला कुकडे, सिंधू कांबले, वंदना कांबले, रेणुका इंगोले, पुष्पा कांबले आदि ने प्रयास किया.

ऐसे सामाजिक संस्थाओं का गौरव हो- वानखडे
भोजनदान कार्यक्रम में पहुंचे बलवंत वानखडे ने भेट दौरान कहा कि प्रज्ञा स्पर्श बहुद्देशीय संस्था की ओर से दो दिनों तक नियोजनबध्द शुरू रहने वाले कार्य की जानकारी ली. दिक्षाभूमी जाने वाले अनुयायियों को उन्होंने स्वयं भोजनदान किया. विगत अनेक वर्षो से प्रज्ञास्पर्श बहु. संस्था दीक्षाभूमी जाने वाले अनुयायियों को भोजन व स्वास्थ की फिक्र करती है. यह देखकर हम प्रभावित हुए है. ऐसी सामाजिक संस्था का गौरव होना चाहिए. बलवंत वानखडे ने संस्था के इस उपक्रम को शुभेच्छा दी.

Related Articles

Back to top button