अमरावती

धर्मार्थ संस्थाओं की स्वास्थ्य सेवा के पहल प्रेरणादायी : जीतेंद्रनाथ महाराज

एम्बुलेन्स व मोबाइल अस्पताल का लोकार्पण

अमरावती/दि.22-आज स्वास्थ्य सुविधा अपडेट हो रही है. शहरों में विविध बीमारियों के इलाज के लिए बडे-बडे हॉस्पिटल रहने पर भी स्वास्थ्य की समस्या गंभीर होती दिखाई दे रही है. प्रमुखता से ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा चरमराने से धर्मार्थ संस्थाओं की स्वास्थ्य सेवा के लिए आगे आ रही है, यह प्रशंसनीय और प्रेरणादायी बात है. जोग धर्मार्थ आयुर्वेदीक अस्पताल में जोग चॅरिटेबल मेडिकल रिलीफ फंड द्वारा एम्बुलेन्स व मोबाइल अस्पताल का लोकार्पण स्वास्थ्य सेवाओं को समाजाभिमुख करने की दृष्टि से सकारात्मक कदम है, ऐसा श्री देवनाथ मठ अंजनगांव सुर्जी के पीठाधीश्वर प.पू. जीतेंद्रनाथ महाराज ने व्यक्त किया.

वैद्यकीय क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा का धर्मार्थ करने वाले जोग चॅरिटेबल मेडिकल रिलिप फंड द्वारा मंगलवार 21 नवंबर को एम्बुलेन्स व मोबाइल अस्पताल का लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया. जीतेंद्रनाथ महाराज के हाथों इसका लोकार्पाण किया गया. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष जोग चॅरिटेबल मेडिकल रिलीफ फंड के अध्यक्ष, वरिष्ठ शल्य चिकित्सक डॉ. सुरेश सावदेकर, विश्वस्त डॉ. राजेश गोंधलेकर, एड. सचिन देवरणकर, जोग ट्रस्ट के सचिव विलास मराठे, विश्वस्त डॉ. विजयराव वैद्य, डॉ. ऋषीकेश सावदेकर आदि मान्यवर उपस्थित थे. इस समय नवनिर्वाचित विश्वस्त डॉ. राजेश गोंधलेकर, एड. सचिन देवरणकर, नितीन शेंद्रे, राम महाजन, शैलेश वानखडे, एड. किशोर देशपांडे, सतिश पाटील का डॉ. शिवाजीराव उपाख्य दाजीसाहेब पटर्वधन के विदर्भ महारोगी सेवा मंडल, तपोवन के अध्यक्षपद पर प्राचार्य डॉ. सुभाष गवई नियुक्त होने पर जीतेंद्रनाथ महाराज के हाथों उनका सत्कार किया गया.

Related Articles

Back to top button