जरूरतमंदों तक पहुंचाएं स्वास्थ्य सेवा : रामचंद्र पोटे
पोटे पाटील इंस्टिटयूट एन्ड हॉस्पिटल में स्वास्थ्य जांच शिविर
अमरावती/दि.25-जब तक समाज के अंतिम समूह तक तथा जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवा नहीं पहुंचती तब तक स्वास्थ्य सेवा का कार्य जारी रखे. हर जरूरतमंद तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने का आह्वान रामचंद्र पोटे ने किया. पी.आर.पोटे पाटील एजुकेशन एन्ड वेलफेअर ट्रस्ट द्वारा संचालित पी.आर.पोटे पाटील इन्स्टिटयूट अॅन्ड हॉस्पिटल ऑफ मेडिकल सायन्सेस आयुर्वेद में 24 अगस्त को रामचंद्रजी पोटे के जन्मदिवस के निमित्त नि:शुल्क मस्तिष्क रोग व स्पाइन उपचार शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में वे बोल रहे थे.
शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा ने की. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में रामचंद्र पोटे, डॉ.भूषण ठोंबरे, डॉ.डी.टी.इंगोले, डॉ.मोहम्मद जुहेर, डॉ.दीप्ती रुईकर, सचिन दुर्गे, सोनल निस्ताने, नितेश चौधरी उपस्थित थे. शिविर में करीब 300 मरीज लाभान्वित हुए. संस्था के अध्यक्ष विधायक प्रवीण पोटे व अधिष्ठाता डॉ.श्याम भुतडा के मार्गदर्शन में मरीजों की जांच व उपचार करने के लिए डॉ.भूषण ठोंबरे, डॉ. हेमलता माहोरे, डॉ.चैतन्य कावलकर, डॉ.दिलीप चर्हाटे, डॉ.अभय पांडे, डॉ.सोनाली ठाकरे, डॉ.गौरव खवले, डॉ. स्वाति सावरकर, डॉ.राजेश ठाकरे, डॉ.स्नेहल अतकरे, डॉ.शीतल जयस्वाल, प्रा.दीप्ती बोंडे, प्रा.श्रेताली सावरकर, सचिन खांडे, अजिंक्य माहोरे, संगीता नागपुरे, सायली पोटे, योगेश गवली, हर्षल बनसोड, अमोल कुर्हाडे तथा छात्रों ने प्रयास किए.