
अमरावती/ दि.15 – जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में आज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में महसूल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भव्य रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर तथा कोरोना प्रतिबंधात्मक टीकाकरण शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से 2 बजे तक किया गया था.
इस अवसर पर अधिकारी व कर्मचारियों की बीपी, शुगर, दांतो व स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें दंत रोगतज्ञ डॉ. आशीष पवार, साजिद पटेल, डॉ. पल्लवी गोरडे, वैद्यकीय अधिकारी एनसीडी विभाग, उध्दव जुकरे, जिला समुपदेशक एनटीसीपी, सुषमा मोहिते, एनसीडी स्टॉप नर्स लता क्षिरसाट, एनसीटी विभाग ने 192 अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की. जिला सामान्य अस्पताल की लैब व्दारा ब्लड टेस्ट किया गया. शिविर में सचिन साबले, संदीप बोरकर, आकाश राउत ने योगदान दिया.