अमरावतीमुख्य समाचार

स्वास्थ्य दिन पर रिम्स अस्पताल में स्वास्थ्य जांच शिविर

जिलाधिकारी पवनीत कौर के हस्ते शुभारंभ

अमरावती/ दि.7– विश्व स्वास्थ्य दिन के उपलक्ष्य में आज सभी सुविधायुक्त रिम्स अस्पताल में अत्यंत अल्पदरों मेें स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ जिलाधिकारी पवनीत कौर द्बारा स्वयं अपने स्वास्थ्य की जांच कर किया गया. इस समय प्रमुख अतिथि के तौर पर तहसीलदार संतोष काकडे, मनपा के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विशाल काले, डॉ. जयश्री नांदुरकर उपस्थित थे. विश्व स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर का अनेको नागरिको ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाकर लाभ लिया.
इस अवसर पर जिलाधिकारी पवनीत कौर ने रिम्स अस्पताल के सभी विभागों को भेंट दी. इस समय डॉ. श्याम राठी, डॉ. प्रफुल्ल कडू, डॉ. अजय डफले, डॉ. कल्पना राठी, डॉ. प्रसन्न राठी, डॉ. पूनम राठी, डॉ. निलेश चांडक, डॉ. आशा ठाकरे, डॉ. रामावतार सोनी, डॉ. रोहण देशमुख, डॉ. स्नेहल राठी, डॉ. राहुल प्रांजले, डॉ. हिमेश गुल्हाने, डॉ. विशाल भंसाली, डॉ. अमित भंसाली, डॉ. सुयोग राठी, दिनेश पहलानी, डॉ. सोहन घोरमाडे, डॉ. आनंद अग्रवाल, संतोष धामणकर, मुज्जमील खान, रवि इंगले, पियूष गावंडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button