अमरावती

संत गाडगेबाबा विद्यालय में छात्रों की स्वास्थ्य जांच

दादासाहब गवई स्मृति दिन पर आयोजन

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२७ – श्री दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के लोक स्तंभ स्मृति शेष दादासाहब गवई के 6 वें स्मृति दिन निमित्त संत गाड़गेबाबा हिंदी माध्यमिक विद्यालय में हाल ही में छात्रों के लिए स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉ. पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के बालरोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने स्वास्थ्य जांच की. इस दौरान 40 छात्रों की जांच की गई.
इस अवसर पर डॉ.पंजाबराव देशमुख वैद्यकीय महाविद्यालय के मेडिकल ऑफीसर प्रवीण जाधव, डॉ. अक्षय गुल्हाने, डॉ. अमन सिंग, डॉ.अमित गायकवाड़ उपस्थित थे. इस समय उपस्थित डॉक्टरों का विद्यालय के शिक्षकों ने पुष्प व पौधा देकर सम्मान किया.
शिविर में नाजमीन रायलीवाले, सना चौधरी, शोएब गौरवे, अफरोज रायलीवाले, आएशा रायलीवाले, मेहंदी आबिद मांजरे, तौहीद रायलीवाले, अयान फिरोज रायलीवाले, अयान इस्माईल रायलीवाले, अल्फीया कासम चौधरी, नाजमीन रायलीवाले, सना चौधरी, शोएब गौरवे, अफरोज रायलीवाले, सिमरन रायलीवाले, आफीया मांजरे, सना लुचे, सिमरन चौधरी, सोफीया बेनीवाले आदि विद्यार्थियों की स्वास्थ्य जांच की गई. शिविर की सफलतार्थ यादव श्यामसुंदर, शेख जबीर ने प्रयास किये.

Related Articles

Back to top button